जल्‍द शाओमी इंडिया में लैपटॉप भी करेगी लॉन्च, जानिए डिटेल्स

|

चीनी कंपनी शाओमी स्मार्टफोन जगत की एक लीडिंग ब्रांड है। कंपनी ने स्मार्टफोन के अलावा स्मार्ट टीवी मार्केट में अच्छा प्रदर्शन किया। इसके अलावा धीरे-धीरे कंपनी ने अन्य स्मार्ट प्रॉडक्ट्स में भी अपनी पहचान बनाई। अब खबरें आ रही हैं कि शाओमी जल्द ही इंडियन मार्केट में लैपटॉप की कैटेगरी में एंट्री करने वाली है।

RedmiBook

दरअसल, शाओमी ने RedmiBook ब्रांड के लैपटॉप का ट्रेडमार्क इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी इंडिया वेबसाइट पर रजिस्टर कराया है। ये वेबसाइट मिनिस्ट्री कॉमर्स ऑफ इंडस्ट्री के अंदर आती है। इससे ये उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी इंडियन मार्केट में लैपटॉप रेंज को इंट्रोड्यूस करने के लिए तैयार है।

RedmiBook

आपको बता दें कि शाओमी कंपनी चीन में पहले से ही Mi और RedmiBook ब्रांड के लैपटॉप लॉन्च कर चुकी है। लेकिन इंडियन वेबसाइट पर रेडमीबुक ब्रांड का लिस्ट होना ये जताता है कि अब इंडिया में इस सीरीज के लैपटॉप आने वाले हैं। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में एप्लीकेशन फाइल की थी और ये ट्रैडमार्क अप्रैल 2029 तक वैलिड होगा।

क्या पॉकेट फ्रैंडली होंगे लैपटॉप-
 

क्या पॉकेट फ्रैंडली होंगे लैपटॉप-

शाओमी के स्मार्टफोन्स अपने बजट सेगमेंट में बेहतरीन टेक्नोलॉजी के लिए पॉपुलर हैं। अब उम्मीद है कि इस ब्रांड के लैपटॉप्स भी पॉकेट फ्रैंडली होंगे। बता दें कि साल 2018 में शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने एक स्टेटमेंट दी थी कि कंपनी इंडिया में गेमिंग लैपटॉप को लॉन्च करने के प्लान पर फोकस कर रही है। हालांकि अब तक लैपटॉप इंडियन मार्केट में पेश तो नहीं हुआ है लेकिन अब उम्मीद है कि इसी साल RedmiBook 14 को पेश किया जा सकता है।

RedmiBook 13

RedmiBook 13

जानकारी हो कि शाओमी ने पिछले साल चीन में Redmi K30 स्मार्टफोन के साथ अपने लेटेस्ट मॉडल RedmiBook 13 को पेश किया था। इंडिया में Redmi K30 को इस साल लॉन्च किया जाएगा तो उम्मीद है कि अपने लेटेस्ट लैपटॉप मॉडल को भी कंपनी इंडिया में इंट्रोड्यूस कर सकती है।

RedmiBook 13 की स्पेसिफिकेशन्स

RedmiBook 13 की स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें रेडमीबुक ब्रांड की बात करें तो ये शाओमी की सबब्रांड रेडमी की ही एक ब्रांड है। लेटेस्ट रेडमीबुक 10वीं जेनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर से पावर्ड है। इसमें 13.3 इंच का फुल-एचडी एंटी-ग्लेयर डिसप्ले दी गई है। जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89 फीसदी है।

ऐसा दावा है कि सिंगल चार्ज से ये लैपटॉप 11 घंटे का बैकअप देता है। साथ ही ये भी कहा गया है कि RedmiBook 13 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है। लैपटॉप में एनवीडिया जीफोर्स एमएक्स 250 ग्राफिक्स और 8 जीबी डीडीआर4 रैम दी गई है।

RedmiBook 13

Xiaomi ने में थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम को यूज़ किया है। इसमें 6 एमएम डायामीटर के साथ डुअल हीट पाइप भी दिया गया है। लैपटॉप में चिकलेट-स्टाइल कीबोर्ड डिजाइन किया गया है और साथ ही डीटीएस सराउंड साउंड ऑडियो सपोर्ट भी मौजूद है।

कीमत

कीमत

अगर कीमत की बात करें तो RedmiBook 13 की कीमत CNY 4,199 (करीब 42,300 रूपए) है। ये दाम इसके टेल कोर i5प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 512GB SSD का है। शाओमी कब अपने लैपटॉप को इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी, फिलहाल इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन साल 2020 में कंपनी का इंडियन लैपटॉप मार्केट में एंटर होना तय है।

 
Best Mobiles in India

English summary
RedmiBook trademark and the patent has been spotted first by 91Mobiles on the Ministry of Commerce and Industry official website.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X