Xiaomi का फिटनेस ट्रैकर Mi Band 3 लॉन्च, जानें कीमत और खास फीचर्स

|

शाओमी ने अपने इवेंट के दौरान आखिरकार लेटेस्ट फिटनेस ट्रैकर Mi Band 3 को भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें, नया Mi Band 3 कैपसिटिव टचस्क्रीन के साथ आता है। उसी के साथ इसमें फिटनेस ट्रैकर 5 ATM तक वाटर रेसिस्टेंट है। कंपनी ने डिवाइस पर सिंगल चार्ज में 20 दिन तक चलने वाली बैटरी लाइफ का दावा कर रही है। Mi Band 3 काफी एडवांस है। इसमें आप टेक्स्ट मैसेज पढ़ सकते हैं।

Xiaomi का फिटनेस ट्रैकर Mi Band 3 लॉन्च, जानें कीमत और खास फीचर्स

साथ ही आपको ऐप्स का रियल टाइम नोटिफिकेशन भी दिया जाएगा। फिटनेस की बात की जाए तो, यूजर्स इससे अपने हार्ट रेट पर नज़र रख पाएंगे। साथ ही Mi Band 3 आपकी कैलोरी का आंकड़ा भी दिखाएगी। बता दें, यह पिछले साल लॉन्च हुए Mi Band 2 का अपग्रेड वर्जन है। Mi Band 3 को तीन कलर जैसे, ऑरेंज, ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि बैंड के पीडोमीटर को भी बेहतर बनाया गया है। इसमें कॉलर आईडी/ रीजेक्ट फीचर है। बैंड में यूजर्स एक जगह पर लंबे वक्त तक ना बैठने के लिए रीमाइंडर भी लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Xiaomi Mi Band HRX एडिशन लॉन्च, बैटरी लाइफ 23 दिनयह भी पढ़ें:- Xiaomi Mi Band HRX एडिशन लॉन्च, बैटरी लाइफ 23 दिन

बैंड के इंटरचेंजेबल स्ट्रैप्स को थर्मोप्लास्टिक इलास्टोमीटर से बनाया गया है। जिसका एडजस्टेबल लेंथ 15.5 से 21.6 सेंटीमीटर है। ट्रैकर का डाइमेंशन 1.79x4.69x1.2 सेंटीमीटर है। फिटनेस बैंड का वज़न 20 ग्राम है। Mi Band 3 में मोशन ट्रैकिंग के साथ हेल्थ मैनेजमेंट फीचर दिया गया है। हालांकि कंपनी ने आईपी रेटिंग के बारे में कुछ नहीं बताया है। शाओमी मी बैंड 3 एंड्रॉयड 4.4 के बाद आईओएस 9.0 और उसके बाद के ओएस वर्ज़न पर चलने वाले डिवाइस के साथ काम करेगा।

Mi Band 3 की कीमत और उपलब्धता

बता दें, Xiaomi Mi Band 3 को भारत में 1,999 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं फिटनेस बैंड को 28 सितंबर से अमेजन इंडिया और Mi.com पर बेचा जाएगा। बैंड की बिक्री दोपहर 12 बजे शुरू होगी। बता दें, लेटेस्ट फिटनेस ट्रैकर मी होम और अन्य पार्टनर ऑफलाइन स्टोर में भी बेचा जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi has finally launched the latest fitness tracker Mi Band 3 in India during its event. Let us know, the new Mi Band comes with 3 capacitive touchscreens. Mi Band 3 will be made available in three colors like Orange, Black and Blue. It is being told that the band's pedometer has also been improved.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X