GST में कमी के बाद Xiaomi के पॉवर बैंक हुए सस्ते

|

हम सभी लगभग पूरा दिन अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। जिसके लिए हमें फोन को बार-बार चार्ज करने की भी जरूरत पड़ती है। बाजार में कई सारे पॉवर बैंक मौजूद है जिन्हें चार्ज करके आप उन्हें कहीं भी अपने साथ ले जा सकते हैं। यह हमेशा होता है कि जब हम कभी भी अच्छी बैटरी वाले पॉवर बैंक को खरीदने की सोचते हैं तो उसका प्राइस देखकर अपने-आप को रोक लेते हैं। हालांकि अब आपको एक अच्छा पॉवर बैंक खरीदने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा क्योंकि Xiaomi आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है।

GST में कमी के बाद Xiaomi के पॉवर बैंक हुए सस्ते

Xiaomi का पॉवर बैंक

बता दें, जीएसटी में कमी के साथ-साथ Xiaomi ने अपने 'मेड इन इंडिया' एमआई पावर बैंक 2i की कीमत को कम कर दिया है। अब आप शाओमी का 10,000 एमएएच और 20,000 एमएएच एमआई पॉवर बैंक 2i 799 रुपये से 1,499 रुपये तक खरीद सकते हैं। Xiaomi ने अपने यह पॉवर बैंक पिछले साल नवंबर में लॉन्च किए थे। जिसके बाद कंपनी ने अप्रैल में अपने इन दोनों पॉवर बैंक की कीमत 100 रुपये बढ़ा दी थी। इससे पहले 10,000 एमएएच और 20,000 एमएएच के एमआई पावर बैंक 2i 899 रुपये और 1,595 रुपये में बिक रहे थे।

इतना ही नहीं, Xiaomi ने अपने 10,000 एमएएच एमआई पावर बैंक प्रो की कीमत 200 रुपये घटा दी है। बता दें ऐसा इसलिए हुआ है कि भारत सरकार ने 27 जुलाई से पॉवर बैंक में इस्तेमाल होने वाली Lithium-ion बैटरी पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटा कर 18 प्रतिशत कर दिया है। सभी लोग कम हुए दाम वाले पॉवर बैंक को mi.com से खरीद सकते हैं।

ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध

100 रुपये बढ़ाने को लेकर Xiaomi ने बताया था कि टैक्स में बदलाव के चलते ऐसा किया गया था। Xiaomi इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि "कर संरचना में बदलाव के कारण, हमें अपनी एमआई पावर बैंक 2i की कीमतों को मामूली रूप से बढ़ाना पड़ा था। उन्होंने आगे कहा कि एमआई पावर बैंक 2i अभी भी उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद है जो कि यूजर्स कंपनी से उम्मीद करते हैं और कंपनी पर पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं।

एमआई पावर बैंक 2i के दोनों प्रकारों में लिथियम पॉलिमर (ली-पो) बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इन दोनों में यूएसबी पोर्ट्स की सुविधा दी गई है, जिससे यूजर्स एक ही समय में दो डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। जैसा कि पहले भी बताया गया था कि Xiaomi ने अपना पॉवर बैंक पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। शुरूआत में इस पावर बैंक को एमआई होम स्टोर्स और mi.com पर ही लॉन्च किया गया था जहां से इसे खरीदा जा सकता था लेकिन बाद में खरीदारों की सहूलियत के लिए इसे बाकी ई-कॉमर्स साइट जैसे फ्लिपकार्ट और अमेज़ॅन इंडिया में भी बेचा जाने लगा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Shaomi offers special offers in his power bank. Along with the reduction in GST, Xiaomi has reduced the price of its 'Made in India' MI Power Bank 2i. Now you can buy up to 10,000 MAH of Xiamen and 20,000 MAH MI Power Bank from 2i 799 to 1,499 rupees.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X