Xiaomi के स्मार्ट टीवी ने भी मचाया धमाल, 20 लाख से ज्यादा टीवी बिके

|

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी कंपनी पूरे विश्व बाजार में धूम मचा रही है। कंपनी काफी तेजी से अपने व्यापार को बड़ा रही है। कंपनी के स्मार्टफोन काफी खरीदे जाते हैं। हालांकि शाओमी इसके अलावा भी अपने कई डिवाइस के लिए फेमस है। उनमें से शाओमी के स्मार्ट टीवी एक है। कंपनी के स्मार्ट टीवी सभी को काफी पसंद आ रहे हैं।

Xiaomi के स्मार्ट टीवी ने भी मचाया धमाल, 20 लाख से ज्यादा टीवी बिके

सस्ती कीमतोंं के साथ यह स्मार्ट टीवी यूजर्स को सभी फीचर्स मौजूद करा रहे हैं, जिनकी जरुरत आज के समय में होती है। बता दें, कंपनी ने जानकरी दी है कि है उसकी Mi LED TVs की सेल 20 लाख यूनिट्स के आंकड़े को पार कर गई है। स्मार्ट टीवी को 15 महीने पहले इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था। कंपनी को भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन की सफलता के बाद टीवी सेगमेंट में भी सक्सेस मिल रही है।

स्मार्ट टीवी की दुनिया में शाओमी अव्वल

शाओमी के स्मार्ट टीवी की पहुंच देखते हुए बाजार में मौजूद बाकी कंपनियां भी सस्ती कीमतों के साथ स्मार्ट टीवी लॉन्च कर रही हैं। बाकी कंपनियों में सैमसंग और सोनी जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। इन दोनों कंपनियों ने अपने स्मार्ट टीवी की कीमतों को कम कर दिया है।

हालांकि अभी तक किसी भी शाओमी जितनी सफलता हासिल नहीं कि है। शाओमी के भारत में पॉप्युलर Mi TV मॉडल वेरिएंट Mi LED TV 4A PRO 43, Mi LED Smart TV 4A 43, Mi LED TV 4A PRO 32, और Mi LED TV 4C PRO 32 शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- Realme X और Realme X Lite हुआ लॉन्च, यहां देखिए अनबॉक्सिंग और जानिए सभी फीचर्सयह भी पढ़ें:- Realme X और Realme X Lite हुआ लॉन्च, यहां देखिए अनबॉक्सिंग और जानिए सभी फीचर्स

Mi LED TV स्मार्ट टीवी smart PatchWall यूजर्स इंटरफेस के साथ लॉन्च किया गया है। सबसे ज्यादा बिकने वाले Mi LED TVs सीरीज की बात करें तो इन स्मार्ट टीवी को हाई क्वॉलिटी और ग्रेट हार्डवेयर डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। कीमत की बात करें तो कंपनी का Mi LED TV 4A PRO 43 और Mi LED TV 4 PRO 55 अभी भारत में INR 21,999 और INR 44,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें:- फेसबुक लाइव स्ट्रीमिंग का गलत इस्तेमाल करने वालों पर लगाएगा प्रतिबंधयह भी पढ़ें:- फेसबुक लाइव स्ट्रीमिंग का गलत इस्तेमाल करने वालों पर लगाएगा प्रतिबंध

इन्हें खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहक इन टीवी को Mi.com, Mi Homes और Flipkart के जरिए इन्हें खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन की दुनिया में भी शाओमी उतना ही कमाल दिखा रही है। बता दें, कंपनी भारत में 20 मई को रेडमी सीरीज का नया फोन लॉन्च करने जा रही है। यह स्मार्टफोन 48मेगापिक्सल के कैमरा के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसकी वजह से यह काफी चर्चा में है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi company has given information that the cell of its Mi LED TVs has exceeded 20 million units of data. Smart TV was launched 15 months ago in the Indian market. After the success of the smartphone in the Indian market, the company is also getting success in the TV segment.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X