शाओमी का स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसका स्मार्ट सिस्टम

|

चीनी कंपनी शाओमी ने अपने Smarter Living 2020 इवेंट में कई स्मार्ट प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया। कंपनी ने Mi Band 4, 65 इंच का Mi TV लॉन्च समेत वॉटर प्यूरीफायर से भी पर्दा उठाया। खास बात है कि कंपनी का ये लेटेस्ट वॉटर प्यूरीफायर कोई सामान्य प्यूरीफायर नहीं बल्कि एक स्मार्ट प्रोडक्ट है। चलिए आपको बताते हैं इस Mi Smart Water Purifier के बारे में-

शाओमी का स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसका स्मार्ट सिस्टम

Xiaomi Mi स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर कीमत और उपलब्धता

शाओमी ने अपने इस शानदार प्रोडक्ट को इंडिया में 11,999 रुपये की कीमत के साथ उतारा है। बता दें कि 29 सितंबर से इस प्रोडक्ट की बिक्री शुरू हो जाएगी। आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, Mi.com या फिर Mi होम स्टोर से खरीद सकेंगे।

मी स्मार्ट वाटर प्यूरीफायर प्रोसेस

वॉटर प्यूरीफिकेशन के प्रोसेस की बात करें तो इसके तीन कार्टेज हैं, पॉलीप्रोपाइलीन (पीपी) कॉटन फिल्टर और एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर, पोस्ट एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर और आरओ फिल्टर। इस प्रोसेस की पहली और दूसरी स्टेज में PP+ एक्टिवेटिड कार्बन फिलटर बड़े और दिखाई देने वाले पार्टिकल्स को फिलटर करता है और पानी में से क्लोरीन, कलर और बदबू को भी कम करता है।

यह भी पढ़ें:- शाओमी का अगला पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, 5,000 mAh बैटरी से होगा लैसयह भी पढ़ें:- शाओमी का अगला पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, 5,000 mAh बैटरी से होगा लैस

इसके बाद RO फिलटर पानी में मौजूद बड़ी या हैवी मेटल, वायरस और बैक्टीरिया को खत्म करता है। अगली स्टेज में PAC फिलटर द्वारा पानी से स्वाद को बेहतर बनाया जाता है और बची हुई गंध को निकाला जाता है। प्रोसेस के आखिरी स्टेज में प्यूरीफायर में शामिल UV light पानी सारे वायरस और बैक्टीरिया को खत्म कर देती है।

कंपनी का दावा है कि आपको मी स्मार्ट वाटर प्यूरीफायर से 99.99 फीसदी शुद्ध पानी मिलता है। शाओमी ने अपने स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर को IS (इंडियन स्टैंडर्ड) द्वारा सारे नियमों से भी पास करा लिया है।

इसका कुछ स्मार्ट सिस्टम

Xiaomi Mi स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर Internet of Things (IoT) इकोसिस्टम का हिस्सा है। इसमें स्मार्ट कैपेबिलिटीज है। प्यूरीफायर में रियल-टाइम मॉनिटरिंग हो सकती है साथ ही ये दो बिल्ट-इन टीडीएस सेंसर के साथ आता है। जिसके कारण आप Mi Home ऐप के ज़रिए पानी का TDS लेवल और इसमें शामिल हर फिल्टर की रियल-टाइम लाइफ को भी चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- शाओमी लॉन्च करेगी 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन, जानिए इसकी जानकारीयह भी पढ़ें:- शाओमी लॉन्च करेगी 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन, जानिए इसकी जानकारी

इस प्यूरीफायर में फिल्टर रिप्लेसमेंट का प्रोसेस भी काफी आसान है। यूज़र्स 30 सैकेंड्स के अंदर खुद से ही इसके फिल्टर को रिप्लेस कर सकते हैं। कंपनी ने आसान DIY रिप्लेसमेंट प्रोसेस दिया है जिसके कारण आपको किसी सर्विस एक्सपर्ट को बुलाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और आप खुद ही रिप्लेस कर सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese company Xiaomi launched several smart products at its Smarter Living 2020 event. The company also screened water purifiers, including the Mi Band 4, a 65-inch Mi TV launch. The special thing is that this latest water purifier of the company is not a normal purifier but a smart product. Let us tell you about this Mi Smart Water Purifier-

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X