कैश ऑन डिलीवरी पर नहीं खरीद सकेंगे स्मार्टफोन, कंपनी ने बंद की सर्विस

|

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के पॉपुलर हैंडसेट शाओमी रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो बुधवार से एक बार फिर ब्रिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इन दोनों स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और शाओमी की अपनी ई-कॉमर्स साइट मी.कॉम पर शुरू हो चुकी है।

भारत में शाओमी के ये दोनों हैंडसेट काफी पसंद किए गए हैं और इससे पहले दो सेल में कुछ ही मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक होने के बाद आज इन फोन की तीसरी सेल शुरू हुई है।

कैश ऑन डिलीवरी पर नहीं खरीद सकेंगे स्मार्टफोन, कंपनी ने बंद की सर्विस

शाओमी हैंडसेट की तीसरी सेल कई मायनों में खास है। इसकी पहली वजह है कि इस सेल में Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro ब्लैक, गोल्ड, रोज़ गोल्ड और लेक ब्लू कलर वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इससे पहले ये फोन अपने बेसिक कलर वेरिएंट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध था। साथ ही इस सेल में रेडमी नोट 5 प्रो के 6 जीबी रैम वेरिएंट भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

3 स्टेप में अपने हिसाब से कस्टमाइज करें Keyboard Key 3 स्टेप में अपने हिसाब से कस्टमाइज करें Keyboard Key

दूसरी और सबसे जरूरी बात ये है कि शाओमी ने अपने अपने हैंडसेट की खरीदारी पर पेमेंट ऑप्शन में कैश ऑन डिलीवरी हटा दिया है। यानी शाओमी के सभी स्मार्टफोन की ऑनलाइन खरीदारी पर यूजर्स COD सर्विस का फायदा नहीं ले सकेंगे। शाओमी हैंडसेट की फ्लैश सेल कंपनी की वेबसाइट मी डॉट कॉम के अलावा फ्लिपकार्ट पर भी पेश की जाती है और COD पेमेंट ऑप्शन न सिर्फ कंपनी की वेबसाइट बल्कि फ्लिपकार्ट से भी हटा दिया गया है।

इस बारे में शाओमी इंडिया के डायरेक्टर, मनु जैन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा, "रिसेलिंग को रोकने के लिए एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर हमने रेडमी नोट 5 प्रो की शुरुआती कुछ बिक्री के दौरान COD पेमेंट ऑप्शन को हटाने का फैसला किया है, जिससे असली ग्राहकों को हमारे प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए बेहतर मौका मिलेगा।"

How to Hide Posts from Certain Friends on Facebook - GIZBOT HINDI

शाओमी का मानना है कि कुछ ऑफलाइन रिटेलर्स शाओमी स्मार्टफोन्स ऑनलाइन खरीदकर ऑफलाइन बेचते हैं। कंपनी ने पिछली सेल का जिक्र करते हुए कहा कि रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो की पहली और दूसरी सेल में 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स 3 मिनट में सोल्ड आउट हो गईं थी, लेकिन इसके बाद भी कई कस्टमर्स को ये फोन नहीं मिले। कंपनी ने कहा कि कैश ऑन डिलीवरी बंद कर कंपनी असल ग्राहकों तक पहुंचना चाहती है।

अगर वॉट्सएप पर करते हैं ये काम तो जाना पड़ सकता है जेल !अगर वॉट्सएप पर करते हैं ये काम तो जाना पड़ सकता है जेल !

बता दें कि ये Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro बजट स्मार्टपन हं, जिन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया है। रेडमी नोट 5 के 3GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए और रेडमी नोट 5 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। वहीं, रेडमी नोट 5 प्रो का 4GB रैम वेरिएंट 13,999 रुपए और 6GB रैम वेरिएंट 16,999 रुपए में पेश किया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi ke latest handset Redmi Note 5 and Redmi Note 5 pro ki aak third sale start ho gayi hai aur ab company ne cash on delivery payment option band kar diya hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X