Xiaomi vs Samsung: शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सैमसंग स्टोर पर क्यों गए...?

|

आजकल शाओमी के आने वाले एक स्मार्टफोन की चर्चा चारों ओर छाई हुई है। इस स्मार्टफोन का नाम है Redmi Note 7। इस स्मार्टफोन को कंपनी 28 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को लेकर यूजर्स में काफी उत्साह है। इस स्मार्टफोन में कई खास स्पेसिफिकेशंस होने की बात कहीं जा रही है। इनमें सबसे खास इसका कैमरा हो सकता है।

Xiaomi vs Samsung: शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सैमसंग स्टोर पर क्यों गए...?

इमेज क्रेडिट: Gadjets Now

ऐसा कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में कंपनी 48 मेगापिक्सल का एक शानदार और जबरदस्त कैमरा देने वाली है। वहीं दूसरी तरफ सैमसंग ने कल ही अपने 4 बेहतरीन स्मार्टफोन को लॉन्च करके भारत में वापसी का बिगुल फूंक दिया है। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में इन दोनों कंपनियों शाओमी और सैमसंग में काफी महीनों से जंग चल रही है।

यह भी पढ़ें:- Redmi Note 7 का लॉन्च इवेंट देखने पर मिलेगा 1,500 रुपए का गिफ्टयह भी पढ़ें:- Redmi Note 7 का लॉन्च इवेंट देखने पर मिलेगा 1,500 रुपए का गिफ्ट

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी और सैमसंग एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं। दोनों कंपनियों के बीच भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में नंबर एक की रेस को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि चार साल पहले भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाली शाओमी कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग को भारत में पीछे छोड़ दिया है।

बता दें, शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन को साउथ दिल्ली के एक्सक्लूसिव सैमसंग स्टोर पर स्पॉट किया गया है। हालांकि यह समझना थोड़ा मुश्किल है कि मनु कुार जैन आखिर सैमसंग के स्टोर पर क्या कर रहे थे। ऐसी संभावना है कि मनु कुमार जैन अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनी के स्टोर पर कुछ चीजों का जायजा लेने गए हों।

मनु कुमार जैन का सैमसंग में विजिट

एक रिपोर्ट से पता चला है कि शाओमी स्टोर के एंप्लॉयीज ने मनु कुमार को पहचान लिया था और उनकी फोटो को क्लिक करने लगे। इसके बाद मनु कुमार जैन की यह फोटोे सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर वायरल हो गई। कई रिपोर्ट में कहा गया है कि मनु कुमार जैन की यह विजिट ऐसे समय पर स्पॉट की गई है जब शाओमी भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

यह भी पढ़ें:- Redmi Note 7 के साथ Redmi 7 भी लॉन्च करने की तैयारी में शाओमीयह भी पढ़ें:- Redmi Note 7 के साथ Redmi 7 भी लॉन्च करने की तैयारी में शाओमी

बता दें, शाओमी कंपनी भारत में 28 फरवरी 2019 को रेडमी नोट 7 को लॉन्च करने जा रही है। वहीं सैमसंग भी 27 फरवरी को भारत में गैलेक्सी A सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। वहीं खबर आ रही है कि सैमसंग 28 फरवरी को भारत में Galaxy M30 को लॉन्च करेगी। सैमसंग अपने इस स्मार्टफोन के जरिए शाओमी को टक्कर देना चाहती है। Redmi Note 7 की बात करें तो इसमें काफी खास चीजों के शामिल होने की बात कहीं जा रही है।

Redmi Note 7 की कीमत और उपलब्धता

इस फोन के कुछ खास फीचर्स के बारे में हम आपको पहले भी बता चुके हैं। इसमें सबसे बड़ी खूबी इसका कैमरा है। जो कहा जा रहा है कि 48 मेगापिक्सल का होगा। Redmi Note 7 स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन फ्लिपकार्ट और Mi.com के जरिए खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें:- यह भी पढ़ें:- "Gully Boy" रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया Redmi Note 7 का टीजर

स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो Redmi Note 7 के बेस वेरियंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज को 11,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट को 13,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें, कंपनी फोन के आखिरी वेरियंट यानी 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज को 15,999 रुपये के आसपास पेश कर सकती है।

Redmi Note 7 स्पेसिफिकेशनRedmi Note 7 स्पेसिफिकेशन

कैमरा की बात करें तो यह स्मार्टफोन 48 MP Samsung ISOCELL GM-1 सेंसर और सेकेंडरी 5 MP डेप्थ सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। वहीं, फ्रंट पर डिवाइस में दोनों स्लॉटों पर 4 जी एलटीई और वीओएलटीई के लिए 20 एमपी का सेल्फी कैमरा होगा। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 13 एमपी का फ्रंट-सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग कैपेब्लिटी को सपोर्ट करता है।

पिछले तीन सालों में लॉन्च किए गए हर दूसरे Redmi Note स्मार्टफोन की तरह, Redmi Note 7 में भी 4000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ USB टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा। जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 4.0 को सपोर्ट करेगा।कंपनी ने स्मार्टफोन में 3.5 मिमी हेड फोन्स जैक को भी पेश किया है। डिवाइस एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड कस्टम MIUI 10 ओएस पेश करता है। वहीं, फोन को भविष्य में MIUI 11 और MIUI 12 में अपडेट दिया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Manu Kumar Jain, Managing Director, Shaomi India, has been spotted at Exclusive Samsung Store in South Delhi. Although it is difficult to understand what Manu Karga Jain was finally doing at Samsung's store. There is a possibility that Manu Kumar Jain has gone to take stock of some things at his competitive company's store.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X