Xiaomi भारत में लॉन्च करेगा 75 इंच का स्मार्ट टीवी, जानें खासियत

|

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी शानदार स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। कंपनी ने अपने काफी सारे स्मार्टफोन बाजार में उतारें हैं। हालांकि कंपनी स्मार्टफोन के साथ साथ बाकी डिवाइस के लिए भी जानी जाती है। जिसमें से एक स्मार्ट टीवी है। बता दें, अब कंपनी एक नया स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। शाओमी भारत में नया Mi TV लाने की तैयारी कर रही है।

 
Xiaomi भारत में लॉन्च करेगा 75 इंच का स्मार्ट टीवी, जानें खासियत

शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल से ट्विट करके इस बात का खुलासा किया है। मनु कुमार जैन ने एक टीजर इमेज के साथ #TheBiggerPicture coming soon from @MiTVIndia." को ट्विट किया। उनके ट्विट में जोड़े गए टीजर में स्मार्ट टीवी की स्क्रीन दिख रही है। जिस पर बेजल्स में Mi की ब्रांडिंग को दिखाया गया है। कंपनी नए टीवी को Mi TV 4S में उतार सकती है। हालांकि अभी आने वाले इस स्मार्ट टीवी की कीमत के बारें में कोई भी अंदाजा नहीं लगया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें:- 2018 के पांच बेस्‍ट स्‍मार्ट टीवीयह भी पढ़ें:- 2018 के पांच बेस्‍ट स्‍मार्ट टीवी

नए स्मार्ट टीवी में क्या होगा खास

अनुमान लगाया जा रहा है कि Mi TV Mi Remote कंट्रोल यूनिट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। बता दें, कंपनी इससे पहले भी 75इंच वाले मॉडल को चाइनीज मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। चीन में इस मॉडल का 65इंच वाला टीवी भी है। इस टीजर को ऐसे समय पर पेश किया गया है जब शाओमी ने बताया है कि अब रेडमी एक सेपरेट ब्रांड के तौर पर काम करेगा।

वहीं, शाओमी के CEO ने ब्रांड को अलग करने को लेकर कहा कि इस स्ट्रैटजी के जरिए कंपनी रेडमी ब्रांडेड डिवाइस पर ज्यादा फोकस कर सकेगी। ब्रांड को अलग करने के बाद ही कंपनी ने भारत में किफायती Mi AirPOP PM2.5 एंटी पॉल्यूशन मास्क को लॉन्च किया है। जो काफी उपयोगी प्रोडक्ट है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi is preparing to bring a new Mi TV in India. Xiaomi's Global Vice President Manu Kumar Jain has unmasked this by tweeting his personal Twitter handle. Manu Kumar Jain tweeted with a teaser image, #TheBiggerPicture coming soon from @MiTVIndia. "Let's tell you about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X