शाओमी कल इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी नया मास्क, ये होंगी खूबियां

|

टेक कंपनी शाओमी भारतीय मार्केट में अपना लाइन-अप प्रोडक्ट Mi Lifestyle उतारने जा रही है। कल यानि 13 अक्टूबर को इसे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ट्विटर पर एक शॉर्ट वीडियो के ज़रिए इसकी जानकारी भी साझा की थी।

शाओमी कल इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी नया मास्क, ये होंगी खूबियां

शाओमी लॉन्च करेगी मास्क

ये एक फेस मास्क होगा जिसे अभी लॉन्च किया जाएगा। हालांकि शाओमी इससे पहले भी जनवरी 2019 में Mi AirPOP PM2.5 एंटी-पॉल्यूशन मास्क लॉन्च कर चुकी है। फिलहाल यह मास्क शाओमी इंडिया की वेबसाइट पर आउट ऑफ स्टॉक है। शाओमी का पहला मास्क एक एंटी पॉल्यूशन मास्क था जो कि कोरोना से प्रोटेक्ट नहीं कर सकता है।

ऐसे में संभव है कि नया मास्क कोविज-19 को ध्यान में रखते हुए बनाया गया होगा और ये KN95 स्टेंडर्ड का हो सकता है। शाओमी कंपनी ने सोमवार को 7 सेकेंड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि सुरक्षित सांस लें और स्वस्थ जिएं। इस टैग के साथ शाओमी ने लिखा है कि वह अपना अपकमिंग मास्क 13 अक्टूबर को लॉन्च करेगा।

टेक कंपनियों की मास्क मैन्युफैक्चरिंग

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते कई टेक कंपनियों ने मास्क प्रोडक्शन शुरू किया है। इनमें से एक ऐप्पल कंपनी भी है जो कि अपने कर्मचारियों के लिए खुद ही मास्क प्रोड्यूस कर रही है। इसके अलावा एलजी ने भी हाल ही में एक इवेंट के दौरान अपने रिचार्बेल मास्क को लॉन्च करने की घोषणा की थी।

हालांकि शाओमी पहले से ही मास्क प्रोड्यूस कर रही है। करीब 4 सालों से कंपनी मास्क बना रही है। शाओमी ने बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए मास्क प्रोडक्शन शुरू किया था। डॉमेस्टिक मार्केट में शाओमी पॉल्यूटेड सिटीज़ में कई वैराइटीज़ में मास्क ऑफर करती है। ये मास्क बच्चे और बड़ों के लिए अलग अलग होते हैं। खैर, फिलहाल आज लॉन्च होने वाले मास्क बच्चों वाला एडिशन होगा या सिर्फ व्यस्कों वाला ये तो कुछ ही देर में पता चल जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Tech company Xiaomi is going to launch its line-up product Mi Lifestyle in the Indian market. It will be launched tomorrow i.e. on 13 October. The company also shared its information through a short video on Twitter.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X