शाओमी ने पेश की फिटनेस ट्रेनिंक बाइक, जिसपर मौजूद डिस्प्ले बताएगी फिटनेस टिप्स

|

शाओमी ने अपने सबब्रांड Youpin के साथ मिलकर नए फिटनेस प्रॉडक्ट को होम मार्केट में लॉन्च किया है। Youpin के नए जिम इक्विपमेंट का नाम Xiaomi Youpin YESOUL Beast 19.5-inch Smart Bike V1-PLUS रखा गया है। इस डिवाइस की कीमत 9,999 RMB रखी गई है जिसकी भारतीय कीमत होगी 1,03,00 रुपये है।

शाओमी ने पेश की फिटनेस ट्रेनिंक बाइक, जिसपर मौजूद डिस्प्ले बताएगी फिटनेस टिप्स

इस प्रॉडक्ट को चीन में प्री-ऑर्डर के लिए अवेलेबल करा दिया गया है। Youpin ने फिटनेस बाइक को दो कलर ऑप्शन में पेश किया है। जिसमें ब्लैक एंड व्हाइट कलर शामिल हैं। बता दें कि इसकी शिपिंग डेट के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Xiaomi V1 Plus स्मार्ट ट्रेनिंग बाइक की फीचर्स

स्मार्ट स्पेसिफिकेशन्स से लैस फिटनेस बाइक को Youpin कैपेंन के तहत लॉन्च किया गया है। ये एक स्मार्ट ट्रेनिंग बाइक है जिसके फ्रंट पर 19.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। ये डिस्प्ले बाइक के हैंडल के ऊपर मौजूद है (जैसे तस्वीर में भी दिखाई दे रहा है।)। कंपनी का दावा है कि ये टचस्क्रीन कलरफुल डिस्प्ले पैनल स्वेटप्रुफ है।

यह भी पढ़ें:- Twitter में आया नया इमोजी ऑप्शन, जानिए कैसे करेंगे इस्तेमालयह भी पढ़ें:- Twitter में आया नया इमोजी ऑप्शन, जानिए कैसे करेंगे इस्तेमाल

शाओमी V1 Plus की डिस्प्ले पर फिटनेस के लाइव लेसन्स भी दिखाई जाते हैं जिसे Yesoul ऐप के ज़रिए एक्सेस किया जा सकता है। कंपनी ने बताया कि इन लेसन्स को रिपीट नहीं किया जाएगा। इसके अलावा यूज़र्स की डिमांड के मुताबिक 3,000 कोर्स भी ऑफर किए जाते हैं। रियल टाइम डेटा की मदद से यूज़र्स एक्सरसाइज़ का मकसद, रूटीन समझने के अलावा अपना फीडबैक भी ले सकते हैं। साथ ही शरीर में इम्प्रुवमेंट के लिए कोच से टिप्स भी ली जा सकती है।

शाओमी ने पेश की फिटनेस ट्रेनिंक बाइक, जिसपर मौजूद डिस्प्ले बताएगी फिटनेस टिप्स

Xiaomi Youpin ट्रेनिंग बाइक डिटेल्स

शाओमी का कहना है कि डिवाइस को प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। ये मशीन 145 सेमी लंबी, 53 सेमी चौड़ी और 130 सेमी की हाइट के साथ आती है। वर्किंग मैकेनिज़्म को समझते हुए इसमें न्यू मैग्नेटिक रेसिस्टेंस और बेल्ट ड्राइव सिस्टम भी है। इसकी ख़ासियत के कारण फिटनेस लवर्स डिवाइस को बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- 48 MP बैक और 16 MP फ्रंट कैमरे वाला स्मार्टफोन अब हमेशा बिक्री के लिए हुआ उपलब्धयह भी पढ़ें:- 48 MP बैक और 16 MP फ्रंट कैमरे वाला स्मार्टफोन अब हमेशा बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध

बताते चलें कि चीन के लीडिंग कंपनियों में से एक शाओमी ने इससे पहले भी अपने सबब्रांड Youpin के साथ प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए हैं। कुछ ही दिन पहले दोनों ने होम मार्केट में एक यूनीक स्मार्ट प्रोडक्ट को पेश किया था। जिसका नाम है Xiaomi Yuemi Mechanical Keyboard । ये शाओमी का सेकेंड जेनरेशन की-बोर्ड है। जिसकी कीमत 299 युआन (करीब 3050 रुपये) रखी गई है। कीबोर्ड के बैक में चार अलग-अलग तरीके की LED लाइट्स मौजूद हैं। इसका रिफ्रेश रेट 1000Hz और रिस्पॉन्स टाइम 1ms है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi has launched a new fitness product in the home market in association with its sub-brand Youpin. Youpin's new gym equipment is named Xiaomi Youpin YESOUL Beast 19.5-inch Smart Bike V1-PLUS. The price of this device has been kept at 9,999 RMB, which will be Indian price is Rs 1,03,00.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X