आ गया जोलो का 4 इंच स्‍क्रीन वाला नया स्‍मार्टफोन, कीमत 7499 रुपए

By Rahul
|

जोलो बजट स्‍मार्टफोन की रेंज में एक नया हैंडसेट लेकर आया है A510S, ए सीरीज़ के तहत उतारे गए नए स्‍मार्टफोन का प्राइज़ ऑफीशियल वेबसाइट पर 7499 रुपए है। इसी सीरीज के तहत पिछले साल जोलो ने ए 500 एस स्‍मार्टफोन लांच किया था वैसे देखा जाए तो जोलो ए 500 एस और नए ए 510 एस के फीचरों में कोई खास अंतर नहीं है। ए 510 एस में आईपीएस डिस्‍प्‍ले दिया गया है जबकि ए 500 में डब्‍लूवीजिए स्‍क्रीन है।

दूसरे फीचर को देखें तो जोलो ए 510 एस में 1.3 गीगाहर्ट का ड्युल कोर मीडियाटेक MT6572 प्रोसेसर, एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस और 5 मेगापिक्‍सल रियर के साथ लिड फ्लैश सपोर्ट मौजूद है। फोन में लगा कैमरा 720 पिक्‍सल क्‍वालिटी के साथ वीडियो रिकार्डिंग कर सकता है वहीं फ्रंट में 0.3 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा हुआ है।

फोन को ड्युल सिम के साथ उतारा गया है जिसमें 512 एमबी से लेकर 1 जीबी रैम ऑप्‍शन यूजर को मिलेगा जो एक अच्‍छा अपग्रेड है। लेकिन इसकी बैटरी में कोई बदलाव नहीं किया गया है पिछले वर्जन की तरह इसमें भी 1400 एमएएच पॉवर की बैटरी दी गई है।

screen

screen

जोलो A510s में 4 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन दी गई है जो 480 x 854 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है।

processor

processor

फोन में 1.3 गीगाहर्ट ड्युल कोर मीडियाटेक MT6572 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।

camera

camera

फोन में 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, वीडियो चैट के लिए 0.3 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा हुआ है।

HD recording

HD recording

फोन में दिया गया कैमरा 720 पिक्‍सल वीडियो रिकार्डिंग जिसे आप बड़ी स्‍क्रीन में भी देख सकते हैं।

Price

Price

जोलो की ऑफीशियल साइट के अनुसार जोलो A510s की कीमत 7,499 रुपए है।

जोलो A510s में दिए गए फीचर

4 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
480 x 854 रेज्‍यूलूशन स्‍क्रीन सपोर्ट
1.3 गीगाहर्ट ड्युल कोर मीडियाटेक MT6572 प्रोसेसर
ड्युल सिम
एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस
5 मेगापिक्‍सल कैमरा साथ में लिड लाइट, 720 पिक्‍सल वीडियो रिकार्डिंग
0.3 मेगापिक्‍सल का वीजिए फ्रंट फेसिंग कैमरा
8.98 एमएम मोटा
3.5 एमएम ऑडियो जैक
3 जी, वाईफाई, ब्‍लूटूथ 3.0, ए जीपीएस
1 जीबी रैम, 4 जीबी इंटरनल मैमोरी, 32 जीबी एक्‍सपेंडेबल मैमोरी, माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट
1400 एमएएच बैटरी
कीमत- 7,499 रुपए

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X