Xolo ने किया अपना किफायती Era 4X स्मार्टफोन लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

|

आज के समय में बाजार में काफी सारें स्मार्टफोन मौजूद हैं। जो काफी सारें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ आते हैं। ऐसे में कई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां ऐसी भी हैं जो किफायती कीमतों के साथ अपने स्मार्टफोन को लॉन्च करती हैं। यह स्मार्टफोन काफी हद कर यूजर्स की उम्मीदों पर खरा उतरते हैं।

 
Xolo ने किया अपना किफायती Era 4X स्मार्टफोन लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

भारत में Xolo कंपनी भी किफायती स्मार्टफोन बनाने के लिए जानी जाती है। कंपनी ने काफी समय बाद स्मार्टफोन बाजार में प्रवेश किया है। बता दें, कंपनी ने भारत में Era 4X को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन एक किफायती स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया पर खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री 9 जनवरी से शुरु हो जाएगी। Xolo कंपनी Era 4X स्मार्टफोन के जरिए अपनी वापसी करना चाहती है।

 

Xolo Era 4X स्पेसिफिकेशंस और प्राइस

Era 4X स्मार्टफोन के बारें अभी तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि कंपनी ने स्मार्टफोन को 5.45इंच डिस्प्ले HD+ रिजॉल्यूशन के साथ पेश किया है। वहीं, फोन में 2.5D कर्व ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 4,444 रुपये है।

यह भी पढ़ें:- एमआई से अलग होगा रेडमी, शाओमी ने किया ऐलानयह भी पढ़ें:- एमआई से अलग होगा रेडमी, शाओमी ने किया ऐलान

बता दें, फोन ड्यूल सिम कनेक्टिविटी और एंड्रॉइड 8.1 ओरियो के साथ पेश किया गया है। कैमरा क्वालिटी की बात करें तो Era 4X में 8मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो LED फ्लैश के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए 5मेगापिक्सल का कैमरा है। जिसे डेडिकेटिड फ्लैश के साथ लॉन्च किया गया है। Era 4X के लिए फीचर्स में dual 4G VoLTE और वाईफाई ब्लूटूथ सपोर्ट दिया गया है। फोन में 3,000mAh की बैटरी दी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
In India, Xolo Company is also known for making affordable smartphones. The company has entered the smartphone market after a long time. Let us know, the company has launched Era 4X in India. This smartphone is an affordable smartphone. This smartphone can be purchased on Amazon India. Sales of the phone will start from 9th January.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X