जोलो ओमेगा, 8999 रुपए में आ गया नया एंड्रायड स्‍मार्टफोन

|

जोलो ने अपने स्‍मार्टफोन की रेंज में नया हैंडसेट शामिल किया है। लावा इंटरनेशनल ब्रांड जोलो का ओमेगा 5.0 स्‍मार्टफोन 8,999 रुपए में लांच कर दिया गया है। ओमेगा में एंड्रायड का 5.0 किटकैट ओएस के साथ हाइव यूआई दिया गया है।

 

जोलो ओमेगा, 8999 रुपए में आ गया नया एंड्रायड स्‍मार्टफोन

पहली नजर में देखने पर ये मोटो जी से काफी मिलता जुलता है। जोलो का ओमेगा दूसरी ऐसी डिवाइस है जिसमें हाइव ओएस दिया गया है यानी यूजर को इसमें ज्‍यादा कस्‍टमराइज ऑप्‍शन मिलेंगे।

 
जोलो ओमेगा, 8999 रुपए में आ गया नया एंड्रायड स्‍मार्टफोन

Xolo Omega में दिए गए फीचर
ओमेगा में 5 इंच की आईपीएस स्‍क्रीन दी गई है जो 1280x720 पिक्सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है, साथ में 1.4 गीग का ऑक्‍टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है। ड्युल सिम सपोर्ट के साथ ओमेगा में 8 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा लगा हुआ है जिससे आप 1080 पिक्‍सल वीडियो रिकार्ड कर सकते हैं, वहीं फ्रंट में 2 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा हुआ है।

फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है। कनेक्‍टीविटी फीचरों पर नजर डालें तो फोन में 3जी, ब्‍लूटूथ 4.0, वाईफाई, ए जीपीएस और माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
It was a product launch with a difference. XOLO, the premium smart devices brand from Lava International, on Friday announced its new Omega smartphone variants through an exclusive twitter launch.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X