जोलो ने लांच किया विंडो 8.1 स्‍मार्टफोन

|

माइक्रोमैक्‍स के बाद जोलो भी विंडो फोन मार्केट में उतर गया है। जोलो ने अपना पहला विंडो 8.1 क्‍यू 900 एस विंडो स्‍मार्टफोन 9,800 रुपए में लांच कर दिया है। उपभोक्‍ता जोलो क्‍यू 900 एस को स्‍नपैडील और फ्लिपकार्ट में 9,800 रुपए में प्री बुक कर सकते हैं। जैसा की हम आपको पहले बता चुके है कि ये जोलो का पहला विंडो 8.1 स्‍मार्टफोन है ये फोन माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर जोलो ने लांच किया है।

जोलो विन क्‍यू 900 एस में 4.7 इंच की एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 1280×720 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है साथ में 1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 200 क्‍वॉड कोर प्रोसेसर जो 302 जीपीयू और 1 जीबी रैम के साथ मिलकर फास्‍ट स्‍पीड परफार्मेंस देता है। दूसरे फीचरों पर नजर डालें तो विन क्‍यू 900 एस में 8 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

जोलो ने लांच किया विंडो 8.1 स्‍मार्टफोन

फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से बढ़ा सकते हैं। जोलो क्‍यू 900एस में 1,800 एमएएच बैटरी दी गई है। कनेक्‍टीविटी के लिए क्‍यू 900 एस में ड्युल सिम स्‍लॉट, 3जी कनेक्‍टीविटी, वाईफाई, ब्‍लूटूथ ऑप्‍शन दिए गए हैं। फोन का वेट 100 ग्राम है जो स्‍क्रीन साइज के हिसाब से परफेक्‍ट है।

1

1

जोलो क्‍यू 900 में 4.7 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 1280×720 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है।

2

2

फोन में 1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 200 क्‍वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है जो 302 जीपीयू और 1 जीबी रैम के साथ मिलकर फास्‍ट स्‍पीड परफार्मेंस देता है।

3

3

फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से बढ़ा सकते हैं।

4

4

विन क्‍यू 900 एस में 8 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Last month, Lava's premium smartphone subsidiary Xolo launched its first Windows Phone 8 powered smartphone dubbed as Win Q990s in India. Today the company has announced online the Android variant of the same phone called Q900s in black color at the price of Rs. 9,999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X