जीमेल की तरह हुआ याहू मेल, मिलेगा फ्री 1 टीबी स्‍पेस

|

याहू मेल ने अपने लुक में बड़ा बदलाव करते हुए न सिर्फ उसके डिजाइन को बदल दिया है बल्‍कि अब आप याहू मेल में 1 टीबी यानी 1000 जीबी फ्री स्‍पेस का फायदा उठा पाएंगे। याहू ने मंगलवार का अपनी मेल की डिजाइन में बदलाव करते हुए नए फीचर पेश किए। नए बदलाव के बाद अब याहू मेल यूजर अपनी मेल के बैकग्राउंड को फ्लिकर की तस्‍वीरों से सजा सकेंगे।

पढ़ें: खरीदिए ये 10 स्‍मार्टफोन जो आपके इशारों पर चलेंगे

याहू की मेल में आप जो भी बदलाव अपने पीसी में करेंगे वहीं बदलाव आपको अपने मोबाइल पर भी नजर आएगा। इसके अलावा याहू की एप्‍लीकेशन में कई बदलाव किए गए हैं ये बदलाव विंडो, एंड्रायड और आईओएस एप्‍लीकेशन में किए गए हैं। यूजर याहू मेल में कई थीम लगा सकता है। इसी तहर के फीचर जीमेल में दिए गए हैं। याहू के अनुसार 1 टीबी का स्‍टोरेज एक साधारण यूजर के लिए काफी है। कंपनी द्वारा दिए गए एक बयान में उसने अपने यूजरों से कहा था कि वो कभी भी यूजरों को स्‍टोरेज की कमी नहीं होने देगा।

पढ़ें: खरीदिए ये 10 स्‍मार्टफोन जो आपके इशारों पर चलेंगे

इस समय याहू की कमान मरिसा मेयर के हाथों में है जब जीमेल ने अपनी मेल में बदलाव किए थे तो मरिसा ने जीमेल की डिजाइन को और बेहतर करने के लिए कई सुझाव दिए थे उसी तरह के कुछ बदलावा याहू मेल में भी किए गए हैं। हम आपको बता दें जीमेल में 15 जीबी तक का स्‍टोरेज मु्फ्त में मिलता है जिसकी तुलना में याहू का 1 टीबी स्‍टारेज काफी अधिक है।

नई रीवेंप याहू मेल का लाभा यूएस, येके, कैनडा, फिलिपींस, मलेशिया, भारत, आयरलैंड, न्‍यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका के यूजरों को मिलेंगा जल्‍द रीवेंप याहू मेल दूसरे देशों के यूजरों को भी मिल जाएगी।

#1- NewYahoo mail

#1- NewYahoo mail

याहू में अब कंपोज मेल करने पर आपके सामने जीमेल की तरह एक अलग पैनल ओपेन होगा। 

#2- NewYahoo mail

#2- NewYahoo mail

अब याहू मेल का प्रिव्‍यू पहले के मुकाबले ज्‍यादा बेहतर तरीके से देखा जा सकता है। 

#3- NewYahoo mail

#3- NewYahoo mail

रीडिजाइन के बाद मेल में डिलीट, क्रिएट करने के अलावा कई दूसरे ऑप्‍शन ज्‍यादा बेहतर तरीके से डिस्‍प्‍ले हो रहे हैं। 

#4- NewYahoo mail

#4- NewYahoo mail

नई मेल का डिजाइन देखने मे जीमेल जैसा ही है, लेकिन याहू जीमेल के मुकाबले 1 टीबी स्‍पेस दे रहा है जबकि जीमेल में 15 जीबी स्‍पेस मौजूद है। 

#5- NewYahoo mail

#5- NewYahoo mail

नई मेल में पहले से प्रिलोडेड कई थीम्‍स दी गईं हैं जिन्‍हें यूजर अपनी पसंद के हिसाब से मेल के बैकग्राउंड में सेट कर सकता है। 

#6- NewYahoo mail

#6- NewYahoo mail

नई याहू मेल में अटैचमेंट आपको एक छोटे प्रिव्‍य के रूप में दिखेंगे जिससे आप बिना डाउनलोड किए अटैचमेंट पहचान सकते हैं। 

#7- NewYahoo mail

#7- NewYahoo mail

याहू ने अपनी एप्‍लीकेशन में कई बदलाव किए है अब यूजर फोन में ज्‍यादा बेहतर तरीके से मेल डाउनलोड कर सकता है। 

#8- NewYahoo mail

#8- NewYahoo mail

फोन पर मेल के इंटरफेस में कई कलरफुल टेक्‍श्‍चर दिए गए है जिससे मेल पहचानना ज्‍यादा आसान हो गया है। 

#9- NewYahoo mail

#9- NewYahoo mail

मोबाइल एप्‍लीकेशन में मेल ओपेन करने से पहले आप अटैचमेंट प्रिव्‍यू देख सकते हैं। 

फोटो साभार- The verge

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X