Smartphone पर मिलने वाले बेस्ट एक्सचेंज ऑफर्स की लिस्ट यहां देखिए

By Neha
|

अगर आप टेक्नोलॉजी के साथ अप टू डेट रहना पसंद करते हैं और नया स्मार्टफोन खऱीदने का सोच रहे हैं, तो ये बिल्कुल सही मौका है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अपने कस्टमर्स के लिए स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर्स और डिस्काउंट पेश कर रही है। फ्लिपकार्ट और अमेजन पर चल रहे मोबाइल एक्सचेंज ऑफर में आप अपने पुराने मोबाइल को बदलकर बेस्ट डील में नया मोबाइल खरीद सकते हैं।

यहां हम आपको अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर चल रहे मोबाइल एक्सचेंज ऑफर्स और डील्स के बारे में बता रहे हैं। इस लिस्ट में Apple iPhone X से लेकर VIVO Y53 स्मार्टफोन तक शामिल हैं। आइए जानते हैं, क्या कुछ मिल रहा है इस लिस्ट में।

Smartphone पर मिलने वाले बेस्ट एक्सचेंज ऑफर्स की लिस्ट यहां देखिए

VIVO Y53 (क्राउन गोल्ड)-

VIVO Y53 (क्राउन गोल्ड)-

यहां क्लिक करके देखें ऑफर
वीवो Y53 Dual सिम Smartphone है, जो 5 -इंच Quad HD IPS LCD Capacitive Touchscreen display के साथ आता है। इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 960 x 540 है और इसकी 220 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है. फ़ोन में 1.4 GHz Quad कोर प्रोसेसर मौजूद है। वीवो Y53 Android 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 425 प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया है, जो Auto Focus,HDR,Panorama Mode,Touch Focus,Digital Zoom,Video Recording जैसे बढ़िया फीचर्स के साथ आता है। अगर स्मार्टफ़ोन के फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। ये स्मार्टफ़ोन 2 GB रैम और 16 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे 256 GB तक बढ़ा सकते हैं। फ़ोन में आपको 2500 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में GPS,Wifi,HotSpot,Bluetooth जैसे ऑप्शन दिए हैं।

VIVO V7+ (गोल्ड)-

VIVO V7+ (गोल्ड)-

यहां क्लिक करके देखें ऑफर
फोन का डिस्प्ले 5.99 इंच स्क्रीन साइज़ का है। फुल व्यू डिस्प्ले होने के कारण यह किनारों पर बेहद पतले बेज़ल्स के साथ आता है। वीवो वी7+ स्मार्टफोन 24 मेगापिक्सल के शानदार मूनलाइट सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इसका अपर्चर f/2.0 है और यह बेहतर लो लाइट सेल्फी लेने में कामयाब होता है। यह कैमरा खास क्लियर और बेहतर सेल्फी लेने के लिए डिज़ाइन किया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा Face beauty 7.0, नेचुरल इफ़ेक्ट और पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है। इस फोन में वीडियो कॉलिंग के दौरान भी Face beauty 7.0 इफ़ेक्ट आता है। इस फोन का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इसमें एक फेस एक्सेस फीचर भी है जो कि यूज़र को स्मार्टफोन अनलॉक करने देता है। वीवो का नया स्मार्टफोन Vivo V7+ 64 बिट ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन की रैम 4जीबी की है इसकी स्टोरेज 64जीबी की है। बता दें कि यह पहला स्मार्टफोन है जो भारत में स्नैपड्रैगन 450 एसओसी के साथ आया है। कहा जा रहा है कि यह प्रोसेसर 25% बेहतर परफॉरमेंस देता है और 25% कम बैटरी की खपत करता है। इस फोन की बैटरी 3225 mAh की है। फोन के रियर साइड में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन फनटच ओएस 3.2 पर काम करता है जो इस फोन को मल्टी-टास्किंग बनाता है। यह स्मार्टफोन सोशल मीडिया पर दो अकाउंट इस्तेमाल करने का भी सपोर्ट देता है। इसकी Hi-Fi ऑडियो चिप ऑडियो क्वालिटी को शानदार बनाती है।

Apple iPhone X

Apple iPhone X

यहां क्लिक करके देखें ऑफर
Apple iPhone X में 5.8 इंच की ऑलेड458ppi सुपर रेटिना एचडी डिसप्ले दी गई है। ये 2436 x 1125 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। फोन में Six-core A11 Bionic 64-bit प्रोसेसर दिया गया है, जो थ्री कॉर जीपीयू M11 मोशन को प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं और 7मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 64जीबी स्टोरेज दिया गया है, जिसे बढ़ाकर 256जीबी तक किया जा सकता है। ये iOS 11 पर चलेगा। फोन में इनबिल्ट रिचार्जेबल लीथियम आईओएन बैटरी दी गई है, जो वायरलैस चार्जर के साथ आती है। ये फोन IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

Infinix Note 4 (Milan ब्लैक)-

Infinix Note 4 (Milan ब्लैक)-

यहां क्लिक करके देखें ऑफर
इंफिनिक्स नोट 4 स्मार्टफोन में 5.7 इंच की फुलएचडी 1080पी डिस्प्ले है और इसका प्रोसेसर 1.3GHz ऑक्टा कोर मीडियाटेक एमटी6753 एसओसी है। इसमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे बढ़ाकर 128जीबी तक किया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ओएस पर काम करता करता है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इंफिनिक्स नोट 4 स्मार्टफोन में 4300mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में GPS, Wifi, HotSpot, Bluetooth जैसे ऑप्शन दिए हैं।

Mi A1

Mi A1

यहां क्लिक करके देखें ऑफर
यह phone 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। फोन फुल मेटल बॉडी के साथ आएगा, इसके साथ इसमें कॉर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, जो इसे और सिक्योर बनाता है। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन में पीछे दिया गया है। श्याओमी के इस स्मार्टफोन में वैसे कई चीजें खास हैं लेकिन जो सबसे खास है वो है इसका डूअल रियर कैमरा। इसमें फ्लैगशिप डूअल रियर कैमरा सेटअप है, जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम और 10x डिजिटल ज़ूम के साथ आता है। इस फोन में 12एमपी का वाइड एंगल और 12 एमपी का टेलीफ़ोटो लेंस कॉम्बिनेशन दिया गया है। श्याओमी का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 के साथ आता है। यह लेटेस्ट प्रोसेसर नहीं है, लेकिन इस रेंज में आपको कम ही ऐसे डिवाइस मिलेंगे जो इस फ़ास्ट प्रोसेसर के साथ आते हैं। मी ए1 स्मार्टफोन में 4जीबी की रैम और 64केबी की इटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन की मैमोरी को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 3080mAh की बैटरी है। इस फोन में दो सिम कार्ड स्लॉट हैं, कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी और जीपीएस भी दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Year end exchange offers on best smartphones. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X