अब एप के जरिए कर सकेंगे पासपोर्ट के लिए अप्‍लाई

By GizBot Bureau
|

पासपोर्ट बनवाने के लिए हमें कई दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए समय भी ज्‍यादा लगता है और हमारा काम अधर में लटका रहता है। डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत टेक्‍नोलॉजी को बढ़ावा देते हुए एक नई सेवा पेश की है। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने mPassportSeva मोबाइल ऐप लॉन्च किया। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है। यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है।

अब एप के जरिए कर सकेंगे पासपोर्ट के लिए अप्‍लाई

इस ऐप के लॉन्च होने के बाद अब आवेदक को कंप्यूटर और प्रिंटर की जरूत नहीं पड़ेगी बल्कि वह सीधे अपने मोबाइल से पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकेगा। इस ऐप को छठवें पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया है। इसके जरिए पासपोर्ट के लिए आवेदन देने के साथ, भुगतान और अप्वाइंटमेंट शेड्यूल की जा सकती है। इससे व्यक्ति पासपोर्ट एप्लीकेशन का प्रोसेस आसानी से कर पाएंगे। यूजर्स इस एप के जरिए अपने स्मार्टफोन से ही पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर पाएंगे।

नए एप में नए उपयोगकर्ता का पंजीकरण, पंजीकृत उपयोगकर्ता द्वारा साइन इन करने, पासपोर्ट और पुलिस मंजूरी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन, पासपोर्ट सेवाओं के लिए भुगतान, अपॉइंटमेंटतय करने, आवेदन की स्थिति, दस्तावेज सलाहकार और फीस कैलकुलेटर जैसी सेवाओं की सुविधा ले सकेंगे। सकी अन्य नई योजना के माध्यम से आवेदकों को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ), वांछित पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) और डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) को चुनने की अनुमति मिलती है।

कैसे करें एप का इस्‍तेमाल

सबसे पहले आपको अपने फोन में Passport Seva एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करनी होगी। इसके बाद आपको अपना पासपोर्ट ऑफिस सेलेक्ट कर निजी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद पासपोर्ट एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद आपने जो एड्रेस दिया है उस पर पुलिस वैरिफिकेशन होगी। सफलतापूर्वक वैरिफिकेशन होने के बाद आपका पासपोर्ट आपके पते पर पहुंच जाएगा।

ब्राउज़र में कैसे डिसेबल करें Notification ?

Passport Seva एप के अलावा भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 289 पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन सेंटर्स की भी घोषणा की है। इससे कोई भी व्यक्ति भारत के किसी भी कोने सो पासपोर्ट एप्लाई कर सकता है। सुषमा स्वराज ने इस ऐप को पासपोर्ट क्रांति बताया है। उन्होंने कहा, "मैंने दो चीजें देखी हैं जो भारतीय नागरिकों से डायरेक्ट जुड़ी हुई हैं। ये हैं पासपोर्ट और वीजा जिनकी जरूरत हज जाने के लिए पड़ती है।" जाहिर है तभी विदेश मंत्री ने इस ऐप को लॉन्च किया है ताकि दूर-दराज गांवों में बैठे लोग भी इस ऐप के जरिए पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकें।

 
Best Mobiles in India

English summary
You can Now Apply for passport From Anywhere in India Through Mobile App named mPassport Seva App which was launched by External Affairs Minister Sushma Swaraj on Tuesday.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X