ये स्‍मार्टफोन न टूटेगा, न डूबेगा न ही कोई कर सकेगा हैक

By Rahul
|

कभी न टूटने वाला जिसपर पानी का भी कोई असर न हो और न ही कोई इसे हैक कर सकता हो। ऐसा फोन अगर मार्केट में आए तो हर कोई उसे खरीदना चाहेगा। turingphone नाम की वेबसाइट में इसी तरह के तीन स्‍मार्टफोन मौजूद हैं Beowolf, Pharaoh और Cardinal, ये तीनों स्‍मार्टफोन 16 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी मैमोरी के साथ आप प्री ऑडर कर सकते हैं।

इनकी कीमत की बात करें तो फोन ये 39,000 रुपए से शुरु होकर 55,700 रुपए के बीच है। सभी फोन वॉटरप्रूफ है साथ में नैनो कोटिंग की वजह से इनमें पानी का भी कोई असर नहीं होता।

आईए जानते हैं फोन की दी गई कुछ दूसरी खूबियों के बारे में,

1

1

वाटरप्रूफ, डस्‍टप्रूफ और हैकप्रुफ स्‍मार्टफोन 16GB, 64GB और 128 जीबी मैमोरी ऑप्‍शन के साथ उपलब्‍ध हैं।

2

2

फोन को खरीदने के लिए इसे पहले बुक करना होगा। फोन बुक करने के लिए आपको http://www.turingphone.com/ में जाकर एक छोटा सा फार्म भरना होगा।

3

3

5.5 इंच स्‍क्रीन साइज के साथ फोन में हेडफोन औश्र यूएसबी पोर्ट का ऑप्‍शन नहीं दिया गया है।

4

4

फोन को liquidmorphium नाम के मैटीरियल से बनाया गया है जो स्‍टील और एल्‍यूमीनियम से भी मजबूत है।

5

5

हैंडसेट में 13 मेगापिक्‍सल का रियर केैमरा साथ में ड्युल लिड फ्लैश और 8 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है।

 
English summary
The price of the recently unveiled 'unhackable, unbreakable, and waterproof' smartphone, the Turing Phone, has been revealed by the company.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X