डेटा धमाका: 450 रुपए में ये कंपनी दे रही है 1000 GB डेटा

|

टेलिकॉम कंपनियों के बीच डेटा वॉर लगातार जारी है। जियो और एयरटेल से लेकर बीएसएनएल तक सभी कंपनियां अपने पुराने यूजर्स को बनाए रखने और नए सब्सक्राइबर्स को जोड़ने के लिए हर रोज किफायती डेटा प्लान पेश कर रही हैं। इसी बीच में अब YOU ब्रॉडबैंड कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए सबसे शानदार और किफायती प्लान पेश किया है। 450 रुपए के इस प्लान में यू ब्रॉडबैंड 1000 GB डेटा ऑफर कर रही है। बता दें कि YOU ब्रॉडबैंड वोडाफोन इंडिया की लीडरशिप के अंदर आता है।

डेटा धमाका: 450 रुपए में ये कंपनी दे रही है 1000 GB डेटा

YOU ब्रॉडबैंड ने लीडिंग टेलीकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए हर महीने 1000 GB डेटा के साथ नए ब्रॉडबैंड प्लान्स पेश किए हैं। यू कंपनी न सिर्फ मंथली बल्कि सालाना डेटा प्लान भी पेश कर रही है। इस प्लान में यूजर्स को एक साल के लिए 12TB डेटा और हर महीने 1000 GB डेटा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को 78 Mbps की स्पीड से हर महीने 1000 जीबी डेटा मिलेगा ।

1TB के लिए 450 रुपए देना होगा YOU के इस प्लान में यूजर्स को 5399 रुपए में 12TB डेटा मिल रहा है, जिसकी वैधता 1 साल की होगी। यानी हर महीने यूजर्स को 1TB डेटा यानी 1000GB डेटा मिलेगा। ऐसे में अगर हर महीने का खर्च देखें तो 450 रुपए में आपको 1000जीबी डेटा मिलेगा। इतना ही नहीं कंपनी ने इसके साथ तीन और नए ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए हैं। 12टीबी प्लान के अलावा 3TB डेटा पेश किया गया है, जिसकी वैधता 90 दिनों की होगी। इस प्लान के लिए आपको 1,947 रुपए चुकाना होगा।

What is My Wi-Fi password

केवल हैदराबाद के लोगों के लिए प्लान आपको बता दें कि ये यू ने 6TB वाला एक औऱ पेश किया है, जिसमें आपको 2,915 रुपए (टैक्स शामिल) देने होंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 180 दिन की होगी। सबसे खास बात ये कि ये प्लान्स सिर्प हैदराबाद के लोगों के लिए है। इतना ही नहीं इस प्लान को लेने के लिए आपको न तो कोई इंस्टॉलेशन चार्ज देना है और न ही अलग से सर्विस चार्ज। कंपनी की ओर से ही आपको राउटर भी मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
YOU Broadband has come up with yearly tariff plans offering a whopping 12TB FUP and 1000 GB per month.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X