Telegram Bots: टेलीग्राम के ये बॉट्स हैं बहुत काम के, आपको भी करना चाहिए इनका इस्तेमाल

|

टेलीग्राम एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है और अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते हैं तो कुछ ऐसे Telegram Bots हैं जिनके बारे में आपको भी जानना बहुत जरूरी है। जैसा कि आपको बता दें कि Telegram पर हम व्हाट्सएप की तरह लोगों से चैट कर सकते हैं और उसमें फाइलें भेज सकते है, लेकिन इसके फीचर्स WhatsApp से कई गुना ज्यादा मिलते हैं। इसके अलावा टेलीग्राम पर हम किसी ग्रुप में या पब्लिक चैनल में अनगिनत लोगों को जोड़ सकते हैं।

हालांकि बॉट का काम एकदम अलग ही है और उससे आपको काफी मदद भी मिल सकती है। तो आइये जानते है कुछ काम के टेलीग्राम बॉट के बारे में जिसका इस्तेमाल आपको भी जरूर करना चाहिए।

Telegram Bots: टेलीग्राम के ये बॉट्स हैं बहुत काम के, आपको भी करना चाहिए इनका इस्तेमाल

Telegram Bots: टेलीग्राम के ये बॉट्स हैं बहुत काम के, आपको भी करना चाहिए इनका इस्तेमाल

Truecaller bot (ट्रूकॉलर बॉट)

टेलीग्राम पर Truecaller Bot नाम से एक bot है जहाँ पर आप बिना लॉग-इन किए किसी के भी मोबाइल नंबर डालकर यह पता कर सकते हैं कि वह नंबर किसके नाम पर रजिस्टर है। जैसे हम ट्रूकॉलर ऐप या उसकी वेबसाइट में करते हैं। लेकिन वहाँ पर लॉग-इन करना जरूरी होता है। लेकिन टेलीग्राम के इस बॉट में बिना लॉग-इन किए हम पता कर सकते हैं। आप यहां क्लिक करके भी उस बॉट पर जा सकते हैं और वहां वह नंबर डाल दें जिसके बारे में आपको पता करना है। हालांकि कभी-कभी ज्यादा विजिटर्स होने के कारण सर्वर प्रॉब्लम भी आती है।

All Saver Bot (ऑल सेवर बॉट)

आपको अगर फेसबुक, इंस्टाग्राम या यूट्यूब में कोई वीडियो अच्छा लग जाता है और आप उसको डाउनलोड करना चाहते हैं, तो टेलीग्राम पर All Saver Bot नाम से एक बॉट मिल जाएगा जिसकी मदद से आप इन प्लेटफार्म के वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आप यहां क्लिक करके भी उस बॉट पर जाकर उस वीडियो की लिंक को डाल दें जिसको आप डाउनलोड करना चाहते हैं। वह अपने आप वीडियो वहां दिखाई देने लगेगा और डाउनलोड पर क्लिक करके वीडियो को अपने मोबाइल फोन में सेव कर सकते हैं।

DropMail.me (ड्रॉपमैल)

अगर आपको कोई टेम्पेररी ईमेल आईडी बनानी है तो टेलीग्राम पर DropMail.me नाम से एक Telegram Bot मिल जाएगा। वहाँ पर आसानी से टेम्पेररी ईमेल आईडी बना सकते है।

उम्मीद करते है ये टेलीग्राम बॉट आपको भी बहुत अच्छे लगेंगे और अगर आप भी एक टेलिग्राम यूजर है, तो इसका इस्तेमाल जरूर करेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Telegram is an instant messaging app and if you also use it, then there are some Telegram bots that you also need to know about.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X