WhatsApp से आई बेकार वीडियो-फोटो से अब आप नहीं होंगे परेशान

By Devesh
|

WhatsApp के द्वारा हमारे पास कई सारे इमेज या बेकार की फाइलें आती है। ये फाइलें सीधा जाकर फोन गैलेरी में सेव हो जाती है। इससे फोन का स्पेस भी भरता है और आपको स्मार्टफोन की स्पीड भी कम होती है। व्हाट्सएप ने इस समस्याओं से निदान पाने के लिए अब एक नए फीचर्स को शामिल किया है। जिसका नाम मीडिया विज़िबिलिटी फीचर है। यह पुराने व्हाट्सऐप बीटा पर पिछले महीने आए फीचर का हिस्सा है, जो ऐप के लेटेस्ट वर्जन में नहीं था। इस फीचर की वजह से व्हाट्सएप कंटेंट आपके स्मार्टफोन गैलेरी में नहीं जाएगा।

WhatsApp से आई बेकार वीडियो-फोटो से अब आप नहीं होंगे परेशान

इस फीचर्स की वजह से आप किसी एक व्यक्ति या किसी ग्रुप से आ रही मीडिया फाइलों को रोक सकते हैं। यह नया अनुभव WhatsApp के बीटा वर्ज़न 2.18.194 में लिया जा सकता है। आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही WhatsApp एंड्रॉइड के नए बीटा वर्जन में फोरवार्डेड मैसेज की लेबलिंग का फीचर दिया गया था। इसके अलावा व्हाट्सएप ने हाल ही में ग्रुप वीडियो व वॉयस कॉलिंग सपोर्ट करना शुरू कर दिया है। एंड्रॉइड बीटा यूज़र वाले लोग इस नए फीचर का फायदा उठा पाएंगे।

मीडिया विज़िबिलिटी सेटिंग को इस बार 'कॉन्टैक्ट इन्फो' और 'ग्रुप इन्फो' में लाया गया है। जबकि पिछले बार इसे डेटा एंड स्टोरेज यूसेज सेटिंग में जगह मिली थी। कॉन्टैक्ट इन्फो और ग्रुप इन्फो में आने का मतलब है कि यूज़र किसी एक कॉन्टैक्ट से भेजे गए मीडिया फाइल्स को भी छिपाया जा सकेगा। इसके लिए यूजर्स को कॉन्टैक्ट इन्फो में जाकर उस कॉन्टैक्ट की मीडिया विज़िबिलिटी को नो टैप करना होगा। याद रहे कि विज़िबिलिटी कॉन्टैक्ट और ग्रुप को लेकर पहले से बाइ डिफॉल्ट ऑन रहेगी।

आपको बता दें कि इससे पहले मीडिया विज़िबिलिटी का फीचर सभी कॉन्टैक्ट को एक साथ हाइड और शो का ऑप्शन देता था। यह पहले व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन 2.18.194 में आया था। हालांकि लास्ट वाले वर्जन में व्हाट्सऐप ने इसे चुपचाप हटा दिया था।

वाबेटाइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, मीडिया विज़िबिलिटी फीचर व्हाट्सऐप बीटा वर्ज़न 2.18.194 के लिए लाइव है। व्हाट्सऐप बीटा के अपडेट हुए वर्ज़न को गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के तहत डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही एपीके फाइल को एपीके मिरर से डाउनलोड किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
With WhatsApp we have many images or useless files. Whatsapp has now added a new feature to get rid of these problems. The name is Media Visibility Feature. Because of this feature, WhatsApp content will not go to your smartphone gallery.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X