Xiaomi स्मार्टफोन में मौजूद सिक्योरिटी ऐप से खतरे में आपकी सुरक्षा

|

हमें हर समय एक बेहतर स्मार्टफोन की जरुरत होती है। जो हमारे काम का काफी आसान बनाता है। हम अपने स्मार्टफोन में तरह तरह के ऐप्स का इस्तेमाल करके काफी सारे काम चुटकी में कर सकते हैं। हालांकि इन ऐप्स में हमारी पर्सनल जानकारी का इस्तेमाल भी होता है। जब कभी भी हम एक नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उसमें कंपनी द्वारा पहले से ही काफी सारे ऐप्स दिए जाते हैं। जिन्हें डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ती है। हालांकि यह ऐप्स हमारे लिए हानिकारक भी साबित हो सकते हैं।

 
Xiaomi स्मार्टफोन में मौजूद सिक्योरिटी ऐप से खतरे में आपकी सुरक्षा

शाओमी का सिक्यूरिटी ऐप

बता दें, सामने आई एक रिपोर्ट से पता चलता है कि शाओमी के स्मार्टफोन में पहले से एक सिक्योरिटी ऐप इंस्टॉल हैं जिसमें सुरक्षा से जुड़ी कई खामियों को पाया गया हैं। इन खामियों के चलते हैकर्स द्वारा आसानी से यूजर्स की सिक्योरिटी पर अटैक किया जा सकता है। इसके जरिए हैकर आसानी से ऐप में malicious कोड को रन करवा सकता है। इसकी खास वजह Guard Provider app का बेसिक डिजाइन है जिससे डाटा को खतरा पहुंचाया जा सकता है। यह ऐप शाओमी के हर स्मार्टफोन में मौजूद है।

 

यह भी पढ़ें:- Xiaomi ने Redmi lineup का किया नया लोगो लॉन्चयह भी पढ़ें:- Xiaomi ने Redmi lineup का किया नया लोगो लॉन्च

साइबर सिक्योरिटी कंपनी ने दी रिपोर्ट

शाओमी के सिक्योरिटी ऐप में सुरक्षा में कमियों को लेकर सबसे पहले सिक्योरिटी रिसर्चर Check Point ने अपनी रिपोर्ट पेश की थी। बता दें, Check Point इजरायल की एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी है। रिपोर्ट से पता चलता है कि इस ऐप से यूजर्स के डाटा को काफी खतरा पहुंच सकता है। बता दें, इस इश्यू का खास कारण तीन अलग-अलग एंटीवारस ब्रांड थे, जिनमें Avast, AVL और Tencent है, जो एक सिंगल ऐप में मौजूद हैं। रिपोर्ट सामने आने के बाद शाओमी ने फिलहाल इस बारें में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
There is already a security app installed in Shawomee's smartphone, which has found many security related loopholes. Due to these loopholes hackers can easily be attacked on users' security. Through this hacker can easily run malicious code in the app. Let us give you complete information.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X