YouTube पर आया Take a Break फीचर, ये होगा फायदा

|

यूट्यूब आये दिन अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई नए फीचर्स लाता रहता है. इसी कड़ी में एक बार फिर यूट्यूब ने यूजर्स की सुविधा के लिए नया फीचर टेक अ ब्रेक पेश किया है. इस फीचर के आ जाने से आपको बतौर यूजर यूट्यूब पर वीडियो देखने में और आसानी हो जायेगी. दरअसल, यूट्यूब ने विशेष रूप से एंड्रॉइड ऐप को ध्यान में रखते हुए एक नया फीचर लांच किया है.

 
YouTube पर आया Take a Break फीचर, ये होगा फायदा

यूट्यूब का नया फीचर टेक ए ब्रेक

इस नए फीचर का नाम है 'टेक ए ब्रेक' (Take a break) . जिसके जरिेए यूजर 15, 30, 60, 90, या 180 मिनट जैसे इंटरवल का ब्रेक वीडियो प्लेयिंग के दौरान लगा सकता है. इस ऑप्शन आ यूज़ कर आप यूट्यूब पर किसी भी वीडियो को देखते समय ब्रेक लगा सकते हैं. इसके साथ ही किसी अन्य एप या डिवाइस को बंद भी सकते हैं. इस फीचर के आन जाने से फिर आपका वीडियो दोबारा उनते टाइम इंटरवल के बाद ऑटोमेटिक प्ले हो जाएगा.

 

ये दो नए फीचर्स

इसके अतरिक्त यूट्यूब मेनू में दो नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. जिसमें एक आप्शन Disable sounds & vibrations' है. इस आप्शन के जरिये यूजर किसी भी समय यूट्यूब में बजने वाले नोटिफिकेशन को बंद कर सकता है. वहीं दूसरा फीचर है 'Scheduled Digest' (शेड्युल डाइजेस्ट). यहां बतौर यूजर आप एक समय में एक साथ सभी नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं.

'टेक ए ब्रेक' और अन्य फीचर सुविधा YouTube ऐप के नवीनतम संस्करण (13.17.55) में उपलब्ध हैं. 'टेक ए ब्रेक' फीचर को Settings > General पर जाकर एक्सेस किया जा सकता है, और नोटिफिकेशन बंद करने की सुविधा Settings > Notifications. में उपलब्ध है.

बता दें, ये सुविधाएं Google की आखिरी सुविधा नहीं होंगी जिन्हें यूजर को तकनीक के कारण विचलित न होने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. Digital Wellbeing के तहत एंड्रॉइड पी के साथ, Google और भी कई नए फीचर्स लंच करने के बारे में सोच रहा है जिसे जल्द मार्केट में उतारा जा सकता है.

Paytm inbox feature : पेटीएम के inbox फीचर का कैसे करें इस्तेमाल

यह नया फीचर भी जल्द हो सकता है लांच

बता दें, यू़ट्यूब बिना रेड स्बस्क्रिप्शन के भी 'पिक्चर-इन-पिक्चर' मोड फीचर्स को इनेबल करने के लिए टेस्टिंग कर रहा है. 'पिक्चर-इन-पिक्चर' मोड में आप अपने स्मार्टफोन में अन्य काम करते हुए एक कॉर्नर में यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं. यूट्यूब यूजर्स को इसके लिए यूट्यूब रेड का स्बस्क्रिप्शन लेना पड़ता था. आपको बता दें कि गूगल के लेटेस्ट ओएस एंड्रॉइड ओरियो 8.0 के लॉन्च के समय इसके खास फीचर्स में 'पिक्चर-इन-पिक्चर' मोड का भी जिक्र किया गया था।. अगर आप एंड्रॉइड ओरियो 8.0 यूजर हैं तो आप इस खास फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

 
Best Mobiles in India

English summary
YouTube for Android app is now rolling out with a new 'Take a Break' feature in keeping with this theme.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X