YouTube करेगा YouTube Originals की शुरुआत, नेटफ्लिक्स और अमेजन को मिलेगी टक्कर

|

गूगल बेस्ड ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग यूट्यूब सोशल मीडिया का सबसे बड़ा और वीडियो पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। लोग अपना पूरा दिन यूट्यूब पर बीता देते हैं। यूट्यूब पर हम वीडियो देखने के साथ-साथ काम की चीजें भी सिख सकते हैं। इतना ही नहीं आप खुद का यूट्यूब चैनल बना कर अपना कंटेंट दुनिया के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

YouTube करेगा YouTube Originals की शुरुआत, नेटफ्लिक्स और अमेजन को मिलेगी टक्कर

यूट्यूब ने हाल ही में एक बहुत बड़ी घोषणा की है। जो लोगों को काफी उत्साहित कर रही है। बता दें, यूट्यूब जल्द ही भारतीय यूजर्स के लिए 'यूट्यूब ओरिजिनल' शुरू करने वाला है। कंपनी ने इस बात की जानकारी एक प्रेस रिलीज के माध्यम से दी।

शुरूआत में मिलेगी, फ्री सर्विस

अब कंपनी इस प्लेटफॉर्म पर अपने खुद के वीडियो बनाएगी जहां इसे यूट्यूब प्रीमियम पेड सर्विस के तौर पर जाना जाएगा। फिलहाल शुरूआत में सर्विस फ्री होगी और एड सपोर्ट करेगी। हालांकि ऐसी किसी भी टाइमलाइन के बारें में नहीं बताया गया है, जिससे पता चल सके कि इस सर्विस को यूजर्स के लिए कब लागू किया जाएगा।

17 देशों में लागू

'यूट्यूब ओरिजिनल' की पहली बार 2016 में घोषणा की गई थी। यह एक प्रीमियम सर्विस है। जो यूट्यूब प्रीमियम के साथ बंडल की जाती है और हाल में दुनिया भर के 17 देशों में उपलब्ध है। भारत में काफी समय से इस सर्विस को शुरू की जाने की अफवाह फैल रही थी। यूट्यूब की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के साथ अब हम जानते हैं कि यह सर्विस भारत में यूजर्स के लिए अपना रास्ता बनाएगी।

यूट्यूब ने बताया कि वह भारत के लिए प्रोग्रामिंग में भी निवेश करेगा। फिलहाल भारत में वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 'ऑरिजिनल्स' का आगाज म्यूजिशियन ए. आर. रहमान के शो के साथ हुआ जिसे खासतौर पर भारतीय दर्शको के लिए बनाया गया है। बता दें, वे दोनों एक नए शो पर काम कर रहे हैं। जिसे 'ARRived' कहा जाएगा। आने वाले हफ्तों की अवधि में भारत में इस शो के टेलिकास्ट होने की उम्मीद है। यूट्यूब ने पहले भी हिंदी स्पोर्ट-शो के साथ अपना हाथ आजमाया था जिसे 'अन-क्रिकेट' कहा जाता था।

नेटफ्लिक्स, प्राइम और हॉटस्टार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सबसे बड़ी चुनौती

यूट्यूब के कंट्री ग्लोबल हैड ऑफ ऑरिजिनल प्रोग्रामिंग, सुसान डेनियल ने बताया कि शो ने "अपेक्षाओं से परे" प्रदर्शन किया है। वहीं यूट्यूब में एंटरटेमेंट हैड सत्य राघवन ने बताया कि पिछले कुछ सालों में डेटा रेवोल्यूशन के चलते देश में ऑनलाइन मनोरंजन में काफी तेजी आई है। उन्होंने बताया कि यूट्यूब ने इस दौरान काफी लाभ कमाया है। नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और प्राइम वीडियो की लोकप्रियता को काफी ध्यान में रखने की जरुरत है। इन दोनो के पास पहले से ही भारतीय यूजर्स के लिए अपना ऑरिजिनल कंटेंट मौजूद है। हॉटस्टार की बात करें तो कंपनी के पास पहले से ही रेडी इन हाउस कंटेट होते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि यूट्यूब ऑरिजिनल्स कैसे इन दोनों को टक्कर देता है और भारतीय दर्शकों के लिए कितना अच्छा कंटेंट प्रदान करता है।

क्या कहती है रिपोर्ट

यूट्यूब पूरी दुनिया में अबतक करीब 60 'ओरिजिनल्स' प्रोजेक्ट्स रिलीज कर चुका है। बताया जा रहा है 2019 में ऐसे ही 50 और प्रोजेक्ट्स लाने की तैयारी कर रहा है। 'ओरिजिनल्स' लाने का फायदा यूट्यूब को ये रहेगा कि विज्ञापनों से होने वाले मुनाफे पर अकेले का अधिकार होगा, क्योंकि यूट्यूब 'ओरिजिनल्स' पर प्रोड्यूसर और विज्ञापन दोनों का जरिया खुद यूट्यूब ही है।

 
Best Mobiles in India

English summary
YouTube is about to launch 'YouTube Originals' for Indian users soon. The company gave information about this through a press release. It will be known as a YouTube premium paid service. At the beginning, the service will be free and the ad will be supported. Although the service will be implemented for users, its address is not yet known.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X