बैंड के साथ माइक्रोमैक्‍स ने रखा हेल्‍थ सेगमेंट में कदम

By Rahul
|

माइक्रोमैक्स के ब्रांड यू ने मंगलवार को अपना दूसरा सायनोजेन ओएस पावर्ड स्मार्टफोन यूफोरिया देश में लांच किया। कंपनी ने इसके साथ ही स्वास्थ्य देखभाल श्रेणी की कुछ सेवाएं भी लांच की। यूफोरिया के साथ कंपनी ने हेल्थयू एवं यूफिट लांच कर कनेक्टेड डिवाइस क्षेत्र में भी कदम रखा है। कंपनी ने यू ब्रांड गत वर्ष लांच किया था।

पढ़ें: माइक्रोमैक्‍स यू यूफोरिया हुआ लांच, 4जी के साथ मिलेगी 16 जीबी मैमोरी

बैंड के साथ माइक्रोमैक्‍स ने रखा हेल्‍थ सेगमेंट में कदम

मेड इन इंडिया लेबल वाले इस स्मार्टफोन में 64 बिटा 1.2 जीएचजेड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वाड-कोर चिप, अड्रीनो 306 जीपीयू और 2 जीबी डीडीआर 3 रैम है और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक विस्तारित किया जा सकता है। यह फोन सायनोजेन ओएस 12 पर चलता है जो कि ऐंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 पर आधारित है।

<strong>पढ़ें: दुनिया का सबसे छोटा कंप्‍यूटर कीमत 577 रुपए</strong>पढ़ें: दुनिया का सबसे छोटा कंप्‍यूटर कीमत 577 रुपए

यूफोरिया में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है, जिसके साथ एलइडी फ्लैश दिया गया है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी है।

बैंड के साथ माइक्रोमैक्‍स ने रखा हेल्‍थ सेगमेंट में कदम

यह ड्यूल सिम फोन 3जी, 4जी (सीएटी 4, टीडीडी एलटीई, भारतीय 4जी बैंड्स), ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस को सपोर्ट करता है। फोन में 2230 एम ए एच हाई-डेनसिटी क्विक चार्ज बैटरी है।

पढ़ें: ब्‍लैकबेरी लीप : एक साथ 9 नंबर चलेंगे इस स्‍मार्टफोन में

कम्पनी का दावा है कि यह 160 घंटों का स्टैंडबाई टाइम देती है। यूफिट हेल्दीफाईमी एप के साथ काम करता है। यह उपयोगकर्ताओं के खान-पान पर नजर रखता है और उन्हें तंदुरुस्त रहने में मदद करता है।

बैंड के साथ माइक्रोमैक्‍स ने रखा हेल्‍थ सेगमेंट में कदम

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया, "इस सेवा का मकसद उपयोगकर्ताओं को अधिक स्वस्थ्य और अधिक खुशहाल जीवनशैली अपनाने की सुविधा देना है। यू के संस्थापक राहुल शर्मा ने कहा, "हमें गर्व है कि यूफोरिया के साथ हम अपना पहला ऐसा स्मार्टफोन पेश कर रहे हैं, जिसकी डिजाइनिंग और एसेंबलिंग भारत में हुई है। हेल्थयू एवं यूफिट हमारे कनेक्टेड डिवाइस पारिस्थितिकीतंत्र पेश करने की हमारी दृष्टि की ओर एक कदम है।"

 
Best Mobiles in India

English summary
Micromax co-founder Rahul Sharma’ Yu brand, which launched the Yureka smartphone with CyanogenMod OS last year, has now ventured into the health and wearable segment.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X