ज़ेब्रॉनिक्‍स मल्‍टीमीडिया स्‍पीकर ZEB-BT361RUCF लॉन्च, कीमत 4242 रुपए

ब्‍लूटूथ और डुअल ड्राइवर सबवूफर के साथ 2.2 चैनल स्‍पीकर ZEB-BT361RUCF लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत बेहद कम है।

By Agrahi
|

ज़ेब्रॉनिक्‍स इंडिया ने मल्‍टीमीडिया स्‍पीकर ZEB-BT361RUCF लॉन्च किया है। कंपनी का नया 2.2 मल्‍टीमीडिया स्‍पीकर ZEB-BT361RUCF, म्यूजिक पसंद करने वालों को बेहद पसंद आएगा। इस स्पीकर का साउंड सिस्टम बेहद शानदार है।

स्मार्टफोन जिनपर मिल रहा है आकर्षक डिस्काउंटस्मार्टफोन जिनपर मिल रहा है आकर्षक डिस्काउंट

ब्‍लूटूथ और डुअल ड्राइवर सबवूफर के साथ 2.2 चैनल स्‍पीकर ZEB-BT361RUCF, कीमत बेहद कम

इस स्पीकर में LED डिस्‍प्‍ले के साथ लगा कंट्रोल पैनल मल्‍टीमीडिया कंट्रोल को व्‍यवस्थित करने में मदद करता है। वोल्‍यूम, बास और ट्रिबल कंट्रोल को सबवूफर के सामने वाले हिस्‍से में लगाया गया है। 2.2 स्‍पीकर में रिमोट कंट्रोल में दिया है जो हर एक चीज को दूर से ही कंट्रोल करता है।

एंड्रायड डिवाइस में कर सकते हैं आप ये कूल कामएंड्रायड डिवाइस में कर सकते हैं आप ये कूल काम

ब्‍लूटूथ और डुअल ड्राइवर सबवूफर के साथ 2.2 चैनल स्‍पीकर ZEB-BT361RUCF, कीमत बेहद कम

ज़ेब्रॉनिक्‍स 2.2 मल्‍टीमीडिया स्‍पीकर संपूर्ण भारत में ऑनलाइन तथा कंपनी के वितरण नेटवर्क के माध्‍यम से उपलब्‍ध होगा। इसका किफायती दाम केवल 4242 रुपये है।

आईफोन 7 पर पेटीएम दे रहा है 12,000 रुपए तक का कैशबैक ऑफरआईफोन 7 पर पेटीएम दे रहा है 12,000 रुपए तक का कैशबैक ऑफर

ज़ेब्रॉनिक्‍स के डायरेक्‍टर श्रीप्रदीप दोषी ने दावा किया है कि एक ही केबिनेट में लगे दो 4-इंच के सबवूफर ड्राइवर लीविंग रूम में थियेटर जैसा माहौल पैदा करेंगे। ज़ेब्रॉनिक्‍स का नया स्‍पीकरब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, USB पोर्ट, SD स्‍पोर्ट तथा बिल्‍ड-न FM ट्यूनर के साथ आता है। सबवूफर की आउटपुट 25W है, जबकि प्रत्‍येक सेटेलाइट 12W की आउटपुट देता है, इससे उच्‍च नोट के ट्रिबल के साथ सही बिट का बास होता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Zebronics MultiMedia speakers launched ZEB-BT361RUCF Speaker. Know Price and more.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X