ZEE Entertainment ने जियो को छोड़, एयरटेल के साथ की साझेदारी

|

भारतीय एयरटेल और जानी-मानी कंपनी ज़ी एंटरटेनमेंट ने आपस में 3 साल की साझेदारी की है। इस साझेदारी के चलते एयरटेल टीवी, ZEE5 के लिए वीडियो कंटेट क्रिएट करेंगी। एयरटेल भारत में डिजिटल और ओटीटी वीडियो कंटेंट के इकोसिस्टम के विकास को बढ़ावा देना चाहता है।

ZEE Entertainment  ने जियो को छोड़, एयरटेल के साथ की साझेदारी

एयरटेल के प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों को Zee की प्रीमियम कंटेंट का एक्सेस मिल सकता है। ईटी ने 8 अगस्त को रिपोर्ट दी थी कि Zee ने रिलायंस जियो से अपना सभी कंटेंट हटा लिया है। जिसमें 35 लाइव टीवी चैनल और 2 लाख घंटे से अधिक का वीडियो-ऑन-डिमांड कंटेंट शामिल था।

एयरटेल और ज़ी एंटरटेनमेंट की नई साझेदारी

देश की बड़ी मीडिया कंपनी ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज भारती एयरटेल के साथ तीन वर्ष की पार्टनरशिप की है। बता दें हाल में ज़ी ने मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो के साथ प्राइस को लेकर सहमति न बनने के कारण डील तोड़ दी थी। इसके साथ ही ज़ी ने जियो के नेटवर्क से अपना सभी कंटेंट हटा लिया था। डील टूटने से रिलायंस जियो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ZEE ने जियो का छोड़ा साथ

वहीं इससे भारतीय एयरटेल को काफी फायदा होता दिखाई दे रहा है। स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के तहत एयरटेल के वीडियो-ऑन-डिमांड ऐप एयरटेल टीवी और ज़ी के ओवर-द-टॉप ऐप ज़ी5 के लिए एयरटेल और ज़ी मिलकर एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट बनाएंगे। इसी के साथ-साथ एयरटेल टीवी ऐप के 5 करोड़ से अधिक यूजर्स को जी5 के मूवी, टीवी शो और बहुत से अन्य कंटेंट देखने को मिलेगा। इसकी सब्सक्रिप्शन कॉस्ट एयरटेल टीवी के प्लान के साथ ही जोड़ी जाएगी। यह साझेदारी एयरटेल के मोबाइल और होम ब्रॉडबैंड यूजर्स को बेहतर कंटेंट का अनुभव कराने में भी मदद करेगी।

क्या है ज़ी एंटरटेनमेंट का कहना

ज़ी के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत गोयनका ने ईटी से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय एयरटेल और ज़ी की यह एक बड़ी पार्टनरशिप है। यह दोनों के लिए अच्छा फैसला है। एयरटेल के साथ कस्टमर्स का एक बड़ा बेस आएगा। पुनीत ने कहा कि ज़ी रिटेल प्राइस की तुलना में कॉस्ट-पर-डाउनलोड पर ऐप-इन-ऐप इंटीग्रेशन के लिए एक अच्छी डील करने में सफल रही है। इसके साथ ही उसे कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए एयरटेल टीवी पर अच्छी न्यूनतम गारंटी मिली है।

एयरटेल टीवी ऐप पर ZEE5 कंटेंट

एयरटेल टीवी ऐप यूजर्स के पास ZEE5 तक पहुंचने का एक्सेस होगा। ज़ी की डिजिटल कंटेंट लाइब्रेरी में मूवीज, टीवी शो, म्यूजिक वीडियो, लाइफस्टाइल शो, किड्स शो और प्ले के साथ वीडियो ऑन डिमांड (वीओडी) नेटवर्क कंटेंट शामिल है। जिसे एयरटेल के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकेगा।

एयरटेल और ज़ी कंटेंट क्यूरेशन पर करेंगे काम

ज़ी और एयरटेल दोनों भागीदारों का उद्देश्य अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा अच्छा कंटेंट प्रदान करने के लिए क्यूरेशन को ड्राइव करना है। विशेष रूप से, ZEEL के मजबूत क्षेत्रीय पोर्टफोलियो का लाभ उठाने, क्षेत्रीय कंटेंट पर काम करने पर एक फोकस किया जाएगा। इसी के जरिए कंज्यूमर्स के व्यवहार और कंटेंट को लेकर उनकी प्रतिक्रिया को समझा जाएगा।

ज़ी केवल कंटेंट सप्लायर नहीं हैं बल्कि एक स्ट्रैटेजिक पार्टनर भी हैं। गोयनका का मानना है कि रिलायंस जियो के साथ डील में कंपनी को अपने कंटेंट के लिए अच्छी वैल्यू नहीं मिल रही थी। हालांकि अगर हमें सही वैल्यू मिले तो हम जियो को अपने कंटेंट की पेशकश करना पसंद करेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Indian Airtel and well-known company Zee Entertainment have shared a 3-year partnership. Because of this partnership, Airtel TV will create video content for ZEE5. Airtel wants to promote the development of the ecosystem of digital and OTT video content in India. Zee has partnered with Airtel to remove its content from Jio.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X