एक तरह तो मोबाइल फोन मार्केट बढ़ते स्मार्टफोन यूजर्स को देखते हुए स्मार्टफोन कैटेगिरी पर फोकस कर रही है, दूसरी ओर फीचर्स फोन यूजर्स की संख्या भी फिर से बढ़नी शुरू हो गई है।
स्मार्टफोन यूजर्स बैटरी की जरूरत को ध्यान रखते हुए स्मार्टफोन रखना पसंद करते हैं। इसी को देखते हुए सन एयरवोइस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जिओक्स मोबाइल ब्रांड ने मार्केट में अपना लेटेस्ट फीचर्स फोन Ziox Z99 लॉन्च कर दिया है।
जिओक्स मोबाइल बजट फीचर फोन बनाने के लिए जानी जाती है। इस फोन को कंपनी ने 1,643 रुपए में लॉन्च किया है।
जिओक्स Z99 फोन में 2.4 इंच का स्क्रीन दिया है। ये फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटूथ और इंटरनेट ऑप्शन दिए हैं। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3000mAh की दमदार बैटरी दी है।
इस फोन की बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद फोन को पूरे दिन चार्ज रख सकती है। मनोरंजन के लिए इस फोन में FM रेडियो और गेम्स दिए हैं। इसके अलावा मोबाइल की सुरक्षा जैसे फीचर्स में फोन में मोबाइल ट्रेकर और प्रायवेसी लॉक सेटिंग दी है।
इस फोन में 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल डेटा स्टोरेज करने के लिए किया जा सकता है। फोन में SOS इमरजेंसी फीचर भी दिया है। ये फोन स्पीड डायल फीचर के अलावा कई भाषाओं को सपोर्ट करता है।
जिओक्स के इस फोन में इनबिल्ट बॉक्स स्पीकर है, जो शानदार साउंड क्वालिटी के साथ आता है। इस फोन से हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन में कैमरा भी दिया है, जो फोन के बैक पैनल पर मौजूद है।
इस फोन को अट्रेक्टिव कलर्स जैसे चैरी रेड, ब्लैक, ग्रे और फुल ब्लैक कलर वेरिएंट में खऱीदा जा सकता है। अगर आप इस फोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि ये पूरे देश में सभी ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Gizbot Hindi में टेक्नालॉजी की दुनिया से जुड़े ताजा अपडेट पाने के लिए Subscribe to Hindi Gizbot.