3000mAh बैटरी के साथ Ziox Z99 फोन लॉन्च, कीमत 1,643 रुपए

|

एक तरह तो मोबाइल फोन मार्केट बढ़ते स्मार्टफोन यूजर्स को देखते हुए स्मार्टफोन कैटेगिरी पर फोकस कर रही है, दूसरी ओर फीचर्स फोन यूजर्स की संख्या भी फिर से बढ़नी शुरू हो गई है।

स्मार्टफोन यूजर्स बैटरी की जरूरत को ध्यान रखते हुए स्मार्टफोन रखना पसंद करते हैं। इसी को देखते हुए सन एयरवोइस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जिओक्स मोबाइल ब्रांड ने मार्केट में अपना लेटेस्ट फीचर्स फोन Ziox Z99 लॉन्च कर दिया है।

जिओक्स मोबाइल बजट फीचर फोन बनाने के लिए जानी जाती है। इस फोन को कंपनी ने 1,643 रुपए में लॉन्च किया है।

3000mAh बैटरी के साथ Ziox Z99 फोन लॉन्च, कीमत 1,643 रुपए

जिओक्स Z99 फोन में 2.4 इंच का स्क्रीन दिया है। ये फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटूथ और इंटरनेट ऑप्शन दिए हैं। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3000mAh की दमदार बैटरी दी है।

इस फोन की बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद फोन को पूरे दिन चार्ज रख सकती है। मनोरंजन के लिए इस फोन में FM रेडियो और गेम्स दिए हैं। इसके अलावा मोबाइल की सुरक्षा जैसे फीचर्स में फोन में मोबाइल ट्रेकर और प्रायवेसी लॉक सेटिंग दी है।

3000mAh बैटरी के साथ Ziox Z99 फोन लॉन्च, कीमत 1,643 रुपए

इस फोन में 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल डेटा स्टोरेज करने के लिए किया जा सकता है। फोन में SOS इमरजेंसी फीचर भी दिया है। ये फोन स्पीड डायल फीचर के अलावा कई भाषाओं को सपोर्ट करता है।

जिओक्स के इस फोन में इनबिल्ट बॉक्स स्पीकर है, जो शानदार साउंड क्वालिटी के साथ आता है। इस फोन से हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन में कैमरा भी दिया है, जो फोन के बैक पैनल पर मौजूद है।

इस फोन को अट्रेक्टिव कलर्स जैसे चैरी रेड, ब्लैक, ग्रे और फुल ब्लैक कलर वेरिएंट में खऱीदा जा सकता है। अगर आप इस फोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि ये पूरे देश में सभी ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Ziox Z99 feature phone with support for multiple languages and 3000mAh battery launched in india at Rs. 1,643.Ziox Z99 स्मार्टफोन भारत में 1,643 रुपए में लॉन्च हो गया है। इस फोन में 3000mAh की दमदार बैटरी दी है। फोन में इनबिल्ट बॉक्स स्पीकर है, जो शानदार साउंड क्वालिटी के साथ आता है। इस फोन को अट्रेक्टिव कलर्स जैसे चैरी रेड, ब्लैक, ग्रे और फुल ब्लैक कलर वेरिएंट में खऱीदा जा सकता है।

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X