Zomato ने खरीदा Uber Eats, क्या कैब की सर्विस रहेगी जारी...?

|

अमेरिकी कंपनी उबर ईट्स ने अपने भारतीय कारोबार को जोमैटो को बेच दिया है। ऑनलाइन खाना डिलिवर करने वाली कंपनी जोमैटो ने उबर ईट्स को करीब 35 करोड़ डॉलर यानी 2485 करोड़ रुपये में खरीदा है। हमें मिली जानकारी के मुताबिक ये इस डील में उबर को जोमैटो से 9.99% शेयर मिलेंगे। 20 जनवरी की रात को हुई इस डील के बाद उबर ईट्स ने अपने रेस्टोरेंट पार्टनर, डिलीवरी पार्टनर और कस्टमर्स को जोमैटो की प्लेटफार्म पर रीडायरेक्ट करना शुरू कर दिया है।

Zomato ने खरीदा Uber Eats, क्या कैब की सर्विस रहेगी जारी...?

घाटे में थी ऊबर ईट्स?

सूत्रों से मिली जानकारियों की माने तो ऊबर ईट्स को ये फैसला लगातार हो रहे घाटे की वजह से लेना पड़ा। इसमें कंपनी की पॉलिसीस को भी एक वजह माना जा रहा है। उबर ईट्स के पिछले 5 महीने के आकड़ों पर नज़र डालें तो कंपनी को 2,197 करोड़ रुपए का घाटा होने की रिपोर्ट हैं।

ऊबर कैब की सर्विस रहेगी जारी

हालांकि कंपनी ने ये फैसला केवल भारत में ऊबर ईट्स के बिज़नेस को लेकर लिया है। दुनिया के अन्य देशों में ऊबर ईट्स अपनी सेवाओं को जारी रखेगा। इस डील के बाद जोमैटो का मार्केट शेयर 50% से ज्यादा हो गया है। जो जोमैटो को ऑनलाइन खाना डिलीवर मार्केट में पहले स्थान पर पंहुचा देगा। अभी तक स्विगी 48% मार्केट शेयर के साथ पहले नंबर पर था।

निकाले जाएंगे ऊबर के कर्मचारी

इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी रिपोर्ट की मानें तो जोमैटो ने ऊबर के कर्मचारियों को अपनी कंपनी में जगह ना देने का फैसला किया है लेकिन ऐसे कर्मचारियों के भविष्य के विषय में दोनों ही कंपनियों की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि इन कर्मचारियों को किसी दूसरे बिजनेस में शिफ्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Zomato अब ड्रोन से आपके घर तक पहुंचाएगा खानायह भी पढ़ें:- Zomato अब ड्रोन से आपके घर तक पहुंचाएगा खाना

साल 2017 में ऊबर ने पहली बार अपने ऑनलाइन फूड डिलीवरी के बिजनेस यानि ऊबर ईट्स की शुरूआत की थी। ऊबर ईट्स पर 41 शहरों के 26,000 रेस्टोरेंट लिस्टेड हैं। सूत्रों के मुताबिक, 2017 से 2019 यानि पिछले तीन सालों की पहले तीन तिमाही में उबर ईट्स के भारतीय बिजनेस का कंपनी के ग्लोबल बिजनेस में 3% योगदान रहा। लेकिन, घाटे में भारतीय बिजनेस का 25 फीसदी शेयर रहा।

2023 तक होगी 16% ग्रोथ

ऊबर अब अपने ऑनलाइन फूड डिलीवरी बिजनेस को बेचने के बाद राइड शेयरिंग बिजनेस पर मुनाफा कमाने की रणनीति पर काम कर रही है। मार्केट रिसर्च फ्यूचर के मुताबिक 2023 तक भारत में ऑनलाइन फूड ऑर्डर बाजार 16% ग्रोथ के साथ 1.20 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें:- खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना खुद एक धर्म होता है: Zomatoयह भी पढ़ें:- खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना खुद एक धर्म होता है: Zomato

बता दें कि राइड शेयरिंग बिजनेस ऊबर कैब को साल 2020 में 200 शहरों तक एक्सपैंड करने का टारगेट रखा गया है। फिलहाल ऊबर 50 शहरों में एक्टिव है। कंपनी अपनी बाइक फैसिलिटी पर काफी फोकस कर रही है।

इस तरह की अन्य ख़बरों को भी पढ़ने और जानने के लिए आप हमारे यानि हिंदी गिज़बॉट के साथ जुड़े रहें। आप हमे फेसबुक और हेलो के आफिसियल पेज को भी फॉलो कर सकते हैं, जहां आपको सभी लेटेस्ट टेक ख़बरों की अपडेट मिल जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
American company Uber Eats has sold its Indian business to Zomato. Zomato, an online food delivery company, bought Uber Eats for about $ 350 million, or Rs 2485 crore. According to the information we received, Uber will get 9.99% shares from Jomato in this deal.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X