PUBG Mobile गेम में प्लेयर बन सकेंगे Zombie, जानें खास बातें

|

PUBG Mobile गेम ने काफी कम समय में ही लोकप्रियता हासिल कर ली है। लोग अपना काफी समय इस गेम को खेलने में बीता रहे है। PUBG Mobile में भी हाल ही में Zombies मोड पेश किया है। जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस अपडेट का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। हमने कुछ समय पहले एक आर्टिकल के दौरान बताया था कि आप कैसे गेम में Zombies का सामना कर सकते हैं और गेम में बने रह सकते हैं।

PUBG Mobile गेम में प्लेयर बन सकेंगे Zombie, जानें खास बातें

बता दें, अब PUBG Mobile अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट लाने की तैयारी कर रहा है। जिसके चलते मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम में नए अपडेट के बाद खिलाड़ी एक zombie के रूप में खेल सकेगा। यानी अब नई अपडेट के बाद गेमर्स zombie बनकर गेम को खेल सकेंगे और दूसरे प्लेयर पर गेम के दौरान हमला कर पाएंगे। जो काफी शानदार और मजेदार मालूम पड़ रहा है। यह तो सभी जानते होंगे की Tencent Games ने सभी PUBG Mobile प्लेयर्स के लिए नई PUBG Mobile 0.11.0 अपडेट रोल-आउट में zombie मोड को शुरू किया था।

नए अपडेट की खास बात

PUBG Mobile गेम ना केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में मोबाइल गेमिंग में कई बड़े गेम्स को टक्कर दे रहा है। वहीं Zombies मोड के आने के बाद गेम की लोकप्रियता का इजाफा हुआ है। ऐसे में नई अपडेट मिलने के बाद जिसमें आप Zombies बनकर खेल पाएंगे, गेम के एक्सपिरियंस को बढ़ाएगा और प्लेयर्स का ध्यान बांधे रखेगा। बता दें, कंपनी ने यह स्पेशल इवेंट Resident Evil 2 के साथ मिलकर बनाया है। जो खासतौर पर Zombies के लिए काफी लोकप्रिय है। जैसे ही आप गेम को खोलेंगे आपको नए बदलाव का अहसास हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:-  PUBG को पीछे छोड़ने आया एक नया ऑनलाइन गेम Apex Legendsयह भी पढ़ें:- PUBG को पीछे छोड़ने आया एक नया ऑनलाइन गेम Apex Legends

नए अपडेट का खास फोकस Zombies हैं। वहीं गेम के मेन्यू को Zombie थीम के साथ पेश किया गया है। विजुअल थीम के साथ म्यूजिक को भी पेश किया गया है जो इससे पूरा मेल खाता है। अगर आप गेम को ऑपन करेंगे तो आपको लॉबी के बैकग्राउंड में Resident Evil की फेमस Racoon पुलिस डिपार्टमेंट की बिल्डिंग दिखाई देती है। कंपनी ने अपने इस मोड का नाम "Zombie: Survive till Dawn" रखा है। नए Zombie मोड की शुरुआत Erangle मैप से होती है। जिसमें मैप का एक छोटा भाग खेलने के लिए उपलब्ध होता है।

यह भी पढ़ें:- PUBG बैन करने के लिए 11 साल के बच्चे ने सरकार को लिखी चिट्ठीयह भी पढ़ें:- PUBG बैन करने के लिए 11 साल के बच्चे ने सरकार को लिखी चिट्ठी

वैसे तो नॉर्मल गेम में 100 प्लेयर्स खेलते हैं, लेकिन Zombie मोड में केवल 60 प्लेयर्स भाग ले सकेंगे। यहीं कारण है कि गेम में Erangle मैप का एक छोटा पार्ट ही खेलने के लिए उपलब्ध होता है। गेम 30 मिनट तक चलता है, जिसके तीन दिन और रात होते हैं। गेम में बने रहने के लिए प्लेयर को सेफ्टी गार्ड्स और गन की जरुरत होती है। हालांकि इसमें बस इतना फर्क है कि इसमें बाकि प्लेयर्स के साथ-साथ आपको Zombies से भी निपटना होता है। यह Zombies समय के साथ साथ और भी खतरनाक हो जातें हैं। जिससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Best Mobiles in India

English summary
PUBG Mobile has also recently introduced the Zombies mode. People who like it a lot. This update was waiting for a long time. We had told some time ago in an article that how can you cope with the game in Zombies and stay in the game.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X