13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ ZTE Blade A2S लॉन्च

By Agrahi
|

स्मार्टफोन ब्रांड ZTE ने अपना नया हैंडसेट ZTE Blade A2S लॉन्च कर दिया है। इस फोन का डिस्प्ले पहले आए पिछले साल लॉन्च हुए ZTE Blade A2 और ZTE Blade A2 Plus से बड़ा है और इसकी रैम भी पहले से अधिक है।

 

आज भारत में लॉन्च होगा श्याओमी का पहला डूअल रियर कैमरा स्मार्टफोन, देखें लाइवआज भारत में लॉन्च होगा श्याओमी का पहला डूअल रियर कैमरा स्मार्टफोन, देखें लाइव

13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ ZTE Blade A2S लॉन्च

चाइना की कंपनी ZTE का यह स्मार्टफोन फिलहाल चाइना में JD.com पर सेल के लिए उपलब्ध है, इस फोन की कीमत CNY 700 यानी करीब 6,800 रुपए रखी गई है। डिज़ाइन की बात करें तो कंपनी ने इस नए फोन में कुछ खास नया नहीं दिया है, इसका डिज़ाइन पिछले साल आए हैंडसेट से मिलता है। ZTE Blade A2S में मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया गया है, इस फोन में होम बटन नहीं है।

 

लॉन्च से पहले लीक हुई Xiaomi Mi Mix 2 से जुड़ी तस्वीरेंलॉन्च से पहले लीक हुई Xiaomi Mi Mix 2 से जुड़ी तस्वीरें

13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ ZTE Blade A2S लॉन्च

अब देखते हैं फोन के स्पेसिफिकेशन

ज़ेडटीई का नया स्मार्टफोन ब्लेड ए2एस 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले 423पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। यह फोन डूअल सिम सपोर्ट करता है। कंपनी का यह डिवाइस एंड्रायड OS पर काम करता है। इस फोन में 1.3GHz ऑक्टा कोर मीडियाटेक MT6753 SoC प्रोसेसर दिया है, इसके साथ इसमें है Mali T860 GPU है और इसकी रैम 3जीबी की है।

Jio और Airtel में कंफ्यूज हैं तो ऐसे जानिए कौन है बेस्टJio और Airtel में कंफ्यूज हैं तो ऐसे जानिए कौन है बेस्ट

13 मेगापिक्सल कैमरा
ZTE ब्लेड ए2एस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, हो फ़्लैश सपोर्ट, PDF और HDR, पैनोरमा मोड्स के साथ आता है। इसमें फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 32जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। यह स्मार्टफोन 2540mAh नॉन रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है। इसमें 4G VoLTE, माइक्रो यूएसबी पोर्ट है, 3.5mm जैक, वाई-फाई ब्लूटूथ आदि कनेक्टिविटी ऑप्शन है।

 
Best Mobiles in India

English summary
ZTE Blade A2S launched with 13MP camera at a price of rs 6800, specification. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X