ZTE ने उतारा जीएसएम और सीडीएमए वाला नया स्‍मार्टफोन

|

इंडियन मार्केट में कम कीमत के हैंडसेट की मांग इतनी ज्‍यादा है एक के बाद एक नए फोन बाजार में लांच हो रहे हैं। जेडटीई ने 7000 रुपए की रेंज में नया N919D स्‍मार्टफोन बाजार में लांच किया है। N919D को 6999 रुपए में दो सिम स्‍लॉट के साथ उतारा गया है जिसमें सीडीएम और जीएसएम दोनों सिम यूज़ कर सकते हैं। हम आपको बता दें इसी कीमत में एमटीएस का ब्‍लेज 5.0 भी बाजार में उपलब्‍ध है जिसके फीचर भी N919D से काफी मिलते जुलते हैं।

 

ZTE ने नए हैंडसेट के लिए रिलायंस के साथ एक करार भी किया है जिसके तहत यूजर को अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलेगा। फोन में 5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 480 x 854 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती हैं। फोन में दिया गया 4.1 जैलीबीन ओएस दिया गया है जो आउटडेटेड हो चुका है।

 
ZTE ने उतारा जीएसएम और सीडीएमए वाला नया स्‍मार्टफोन

नजर डालते हैं जेडटीई N919D में दिए गए फीचरों पर

1- 5 इंच की स्‍क्रीन
2- 480 x 854 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
3- एंड्रायउ 4.1 जैलीबीन ओएस
4- 1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
5- 1 जीबी रैम
6- 4 जीबी इंटरनल मैमोरी
7- 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
8- 8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
9- 0.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
10- 165.5 ग्राम भार

 
Best Mobiles in India

English summary
ZTE on Wednesday launched the N919D smartphone in India, making it exclusively available via eBay India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X