चाइनीज कंपनी ने एक साथ लांच किए 6 एंड्रायड स्‍मार्टफोन

|

दुनियां की चौथी सबसे बड़ी चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी जेडटीई ने एक भारतीय बाजार में एक साथ 6 नए स्‍मार्टफोन और 3जी डेटा कार्ड लांच किए हैं। नए स्‍मार्टफोन 5,000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए के बीच लांच किए गए हैं। जिसमें से सबसे हाईइंड स्‍मार्टफोन जेडटीई ग्रांड एक्‍स में 1.2 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम और 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जेडटीई ग्रांड एक्‍स को मार्केट में 14,999 रुपए में लांच किया गया है। नए फोन अभी स्‍टोर में उपलब्‍ध नहीं हैं लेकिन ये जल्‍द मार्केट में मिलने लगेंगे।

जेडटीई ग्रांड एक्‍स क्‍वॉड लाइट में दिए गए फीचर

5-inch display
540x960 pixels resolution
1.2GHz quad-core processor
Android 4.2 (Jelly Bean)
1GB of RAM
4GB of internal storage
5-megapixel rear camera
VGA front-facing camera
3G, Wi-Fi, Bluetooth 4.0, GPS and wireless charging
2500mAh battery

जेडटीई के सभी हैंडसेट गूगल के एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर रन करते हैं।

1. जेडटीई ग्रांड X कीमत 14,999 रुपए
2. जेडटीई ब्‍लेड G2 कीमत 11,599 रुपए
3. जेडटीई ब्‍लेड C कीमत 7,599 रुपए
4. जेडटीई ब्‍लेड L कीमत 12,599 रुपए
5. जेडटीई किस फ्लेक्‍स 5,799 रुपए
6. जेडटीई ब्‍लेड ई 11,999 रुपए

ZTE Blade L

ZTE Blade L

5 इंच की क्‍यूएचडी स्‍क्रीन के साथ फोन में क्‍वॉड कोर प्रोसेसर और एंड्रायड जैलीबीन 4.2 ओएस दिया गया है। ग्रांड एक्‍स एक मिड रेंज स्‍मार्टफोन हैं जिसको 14,999 रुपए में लांच किया गया है। फोन में 512 एमबी की रैम, 1जीबी डीडीआर एसडी रैम और 4 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।

ZTE Blade G2

ZTE Blade G2

5 इंच स्‍क्रीन, 2000 एमएएच की लियॉन बैटरी, 480 x 800 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट, 512 एमबी रैम और 4 जीबी रोम दी गई है। फोन में 5 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और वीजिए फ्रंट फेसिंग कैमरा, 2000 एमएमएच लियॉन बैटरी इनबिल्‍ड है। जेडटीई ब्‍लेड जी 2 बाजार में 12,599 रुपए में लांच किया गया है।

ZTE Blade E

ZTE Blade E

फोन में 4.5 इंच की आईपीएस स्‍क्रीन, क्‍वॉड कोर प्रोसेसर, एंड्रायड 4.1.2 जैलीबीन ओएस दिया गया है साथ में 512 एमबी रैम और 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। जेडटीई ने अपने नए ब्‍लेड ई को 11,999 रुपए में उतारा है।

ZTE Blade C

ZTE Blade C

जेडटीई के ब्‍लेड सी में ड्युल सिम 3जी सपोर्ट के साथ 4 इंच की डब्‍लूवीजिए स्‍क्रीन दी गई है जो 480 x 800 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है साथ में 1.2 गीगाहर्ट डयुल कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 4जीबी रोम और एंड्रायड का 4.2 जैलीबीन ओएस दिया गया है।

ZTE Kis Flex

ZTE Kis Flex

जेडटीई किस फ्लेक्‍स सैमसंग गैलेक्‍सी स्‍टार और नोकिया आशा 501 के मुकाबले बाजार में उतारा गया है। जिसमें 3.5 इंच की क्‍यूवीजिए स्‍क्रीन दी गई है जो 320 x 480 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। फोन में एंड्रायड का 2.3 जैलीबीन ओएस दिया गया है तो 1 गीगाहर्ट सिंगल कोर प्रोसेसर पर रन करता है। कनेक्‍टीविटी फीचरों पर नजर डालें तो हैंडसेट में 2जी सपोर्ट के साथ 2 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ में ब्‍लूटूथ और वाईफाई कनेक्‍टीविटी सपोर्ट मौजूद है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X