अब आपके पैदल चलने से चार्ज हो जाएगा आपका फोन, 10वीं के बच्चों ने किया कमाल

|

स्मार्टफोन का क्रेज दुनियाभर में काफी बढ़ गया है। भारत में भी पिछले 3-4 सालों में स्मार्टफोन का क्रेज काफी बढ़ गया है और काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारत में बड़ी आबादी की वजह से स्मार्टफोन मेकर कंपनियां भारत में अपने नए-नए स्मार्टफोन को नई-नई तकनीक के साथ पेश करते रहती है।

 
अब आपके पैदल चलने से चार्ज हो जाएगा आपका फोन, 10वीं के बच्चों ने किया कमाल

अब यूजर्स भी पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं। यूजर्स स्मार्टफोन खरीदने से पहले अपनी जरूरतों को अच्छे से समझते हैं ताकि उस हिसाब से वो अपने लिए सबसे अच्छा स्मार्टफोन खरीद सके। इस क्रम यूजर्स फोन की डिस्प्ले, स्क्रीन साइज, डिजाइन, कैमरा, सेल्फी कैमरा जैसे तमाम फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस पर ध्यान देते हैं। इन सभी में एक चीज सबसे बड़ी और महत्वूर्ण होती है। जिसे हम बैटरी कहते हैं। किसी भी स्मार्टफोन की बैटरी स्ट्रांग होना काफी जरूरी है। बैटरी की वजह से ही स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप काफी मजबूत होता है। स्मार्टफोन की बैटरी जितनी ज्यादा मजबूत होगी, फोन का बैटरी बैकअप भी उतना ज्यादा होगा।

 

पैदल चलने से होगा फोन चार्ज

आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में लोगों के पास फोन को चार्ज करने का ज्यादा वक्त होता नहीं है। इस वजह लोग ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं जो कम से कम चार्ज में ज्यादा से ज्यादा बैटरी बैकअप दे। ऐसे में जरा सोचिए अगर आपके पास कोई ऐसा फोन आ जाए जिसे चार्ज करने के लिए प्लग इन यानि स्विच से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़े तो कैसा रहेगा। आप सोच रहे होंगे कि क्या ऐसा मुमकिन है। इस जमाने में सबकुछ मुमकिन है। दो युवा लड़कों ने एक ऐसी तकनीक को क्रिएट किया है, जिससे आप पैदल चलेंगे तो आपका फोन चार्ज होगा। आपने बिल्कुल सही पढ़ा है कि आप जितना पैदल चलेंगे आपका फोन उतना चार्ज हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:- T-Series बना दुनिया का नंबर वन यूट्यूब चैनल, PewDiePie ने निकाली भड़ासयह भी पढ़ें:- T-Series बना दुनिया का नंबर वन यूट्यूब चैनल, PewDiePie ने निकाली भड़ास

इस तकनीक को बनाने वाले युवा चीन या जापान के नहीं बल्कि भारत के ही है। दिल्ली के दो लड़कों ने इस तकनीक को बनाया है। दिल्ली में रहने वाले दो लड़के मोहक और आनंद ने एक ऐसे गैजेट का निर्माण किया है, जिससे पैदल चलने पर आपका फोन चार्ज होगा। दरअसल, इन्होंने एक ऐसी तकनीक बनाई है जिससे पैदल चलने से पैदा होने वाली एनर्जी को बिजली में तब्दील किया जाता है और फिर बैटरी को चार्ज किया जाता है। यह डिवाइस इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन की सिद्धांत पर काम करता है और फिलहाल यह प्रोटेटाइप स्टेज पर है।

यह भी पढ़ें:- 15 साल का हुआ Gmail, जानिए शुरुआत करने वाला का नामयह भी पढ़ें:- 15 साल का हुआ Gmail, जानिए शुरुआत करने वाला का नाम

इन युवकों ने इस डिवाइस को जूतों के ऐड़ी के नीचे फिट किया है। इस डिवाइस में एक डायनामो लगा है जो बफ़र मैक्नेज़िम पर रन करता है। इसके बाद जब कोई इंसान जूतों को पहनकर चलेगा तो इस डिवाइस की वजह से काइनिटिक एनर्जी उतपन्न होगी। इस पॉवर को केबल तार के जरिए मोबाइल तक पहुंचाया जाएगा। यही पॉवर बिजली में बदलकर फोन की बैटरी को चार्ज करेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
The craze of smartphones has increased a lot in the world. In India too, the craze of smartphones has increased significantly in the last 3-4 years and it is growing rapidly. Due to the large population of India, smartphone maker companies present their new smartphones in India with new technology.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X