कैसे ढूंढें किसी ट्वीट का यूआरएल

अगर आप किसी ट्वीट का लिंक चाहते हैं तो इस प्रक्रिया को फॉलो करते हुए लिंक प्राप्‍त करें।

By Aditi
|

ट्वीटर, एक माईक्रोब्‍लॉगिंग साइट है जिसके माध्‍यम से आप अपने दोस्‍तों, परिवारीजनों और दुनिया के अन्‍य लोगों के साथ अपने विचार 140 शब्‍दों में बयां कर सकते हैं। ट्वीटर को दिनों-दिन काफी एडवांस और यूजर फ्रैंडली बनाया जा रहा है, ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग इससे जुड़ सकें और यूजर्स को भी इसमें सभी सुविधाएं मिलें।

 
कैसे ढूंढें किसी ट्वीट का यूआरएल

अगर आप ट्वीटर पर एक्टिव हैं और आपने कोई अच्‍छा ट्वीट किया है। तो आपको मन होगा कि आप उस ट्वीट को अपने उन दोस्‍तों को भी दिखाएं जो आपको फॉलो नहीं करते हैं या वो बहुत ज्‍यादा एक्टिव नहीं है।

20,000 रूपए की कीमत के अंदर पाएं 5 सेल्‍फी स्‍मार्टफोन20,000 रूपए की कीमत के अंदर पाएं 5 सेल्‍फी स्‍मार्टफोन

इसके लिए आपको उस ट्वीट का लिंक चाहिए होगा। उस लिंक को आप किसी अन्‍य सोशल साइट पर भी पेस्‍ट कर सकते हैं और उस ट्वीट को ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों के बीच पहुँचा सकते हैं। आइए जानते हैं कि किस प्रकार किसी भी ट्वीट का यूआरएल प्राप्‍त किया जा सकता है:

ट्वीटर पर लॉगिन करें

ट्वीटर पर लॉगिन करें

आपको सबसे पहले अपने ट्वीटर एकाउंट पर लॉगिन करना होगा।

ट्वीट छांटें

ट्वीट छांटें

आप जिस ट्वीट का लिंक प्राप्‍त करना चाहते हैं उसे ओपन कर लें।

नई स्मार्टवॉच की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

मोर पर जाएं

मोर पर जाएं

आपको उस ट्वीट के नीचे की ओर तीन डॉट (मोर) दिखाई देंगे।

क्लिक
 

क्लिक

मोर पर जाकर क्लिक करें और उसमें कॉपी ट्वीट लिंक को कर लें।

हो गया कॉपी

हो गया कॉपी

आप उस लिंक को कॉपी कर चुके हैं, अब उसे जहां मन चाहें वहां पेस्‍ट कर दें। आप किसी चैट एप के ग्रुप में भी शेयर कर सकते हैं।

नए टैबलेट की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Follow these 5 simple steps to find the URL of a Tweet.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X