यूट्यूब से जुड़े अनजान फैक्ट्स, जानते हैं आप?

By Agrahi
|

इंटरनेट की दुनिया में यूट्यूब के कारण काफी बदलाव आया है। आज यदि किसी वीडियो की बात होती है, चाहे न्यूज़ हो या किस की स्पीच या फिर किसी मूवी का कोई सीन या कोई गाना, दिमाग में केवल यूट्यूब आता है। लेकिन इतने इस्तेमाल के बाद भी यूट्यूब के बारे में ऐसी कई बातें हैं जो हम नहीं जानते हैं।

वीडियो: एक एंड्रायड फोन में चलाएं दो व्हाट्सएप!वीडियो: एक एंड्रायड फोन में चलाएं दो व्हाट्सएप!

आज हम ऐसी ही कुछ बातें आपके लिए लेकर आए हैं जो कि यूट्यूब यूजर्स को जाननी चहिए। तो चलिए नीचे दिए स्लाइडर में नज़र डालते हैं और जानते हैं यूट्यूब की कुछ मजेदार बातें-

#1

#1

हाल ही में हुई एक स्टडी के मुताबिक 77 प्रतिशत यूजर्स इंटरनेट पर फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं जबकि 63 प्रतिशत यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं।

#2

#2

यूट्यूब के ज्यादातर यूजर्स यूएस से बाहर हैं, जो कि एक सोचने वाली बात है। लेकिन आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा किस देश के लोग इसे इस्तेमाल करते हैं, सऊदी अरबिया। जहाँ से एक दिन में लगभग 90 मिलियन व्यूज आते हैं।

#3

#3

स्टडी में दावा किया गया है कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा म्यूजिक सर्च किया जाता है। माइनक्राफ्ट दूसरा टॉपिक है जो सर्च होता है।

#4

#4

यूएस में करीब 82प्रतिशत इंटरनेट यूजर्स टीन यूजर्स हैं। जिनकी उम्र 14 से 17 वर्ष के बीच है। इसमें कोई दोराहे नहीं की टीन्स को यूट्यूब बेहद पसंद होता है।

#5

#5

यूट्यूब पर शेयर किए जाने वाले वीडियो को वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता है। आप इसका अंदाजा आइस बकेट चैलेंज से ही लगा सकते हैं। साथ ही आज यूट्यूब ने हमें कई प्रतिभाएं भी दी हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
5 less known facts about youtube that should be aware of.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X