ये 6 शार्टकट ट्रिक्स इंस्टाग्राम पर आपको बना देंगे और भी पॉपुलर

By Anoop
|

इंस्टाग्राम आज फ़ोटो शेयरिंग में लोगों की पहली पसंद बन चुका है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स में तीसरा औऱ सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम है। इंस्टाग्राम ने हाल ही में अपने पुराने फीचर में बदलाव कर उन्हें नया रूप दिया है जैसे कि स्टोरी शेयर करना। इसके अलावा इंस्टा यूजर्स अपनी स्टोरी को फेसबुक पर भी डायरेक्ट शेयर कर सकते हैं।

 

अगर आप भी इंस्टाग्राम यूजर हैं और इंस्टा पर पॉपुलर होकर अपने फॉलोअर्स की संख्या और भी बढ़ाना चाहते हैं, तो यहां आपको हम इंस्टाग्राम के 6 टिप्स और शॉर्टकट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको इंस्टा स्टार बना देंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में।

ये 6 शार्टकट ट्रिक्स इंस्टाग्राम पर आपको बना देंगे और भी पॉपुलर

1.दूसरों की एक्टिविटी चेक करना

1.दूसरों की एक्टिविटी चेक करना

आप इंस्टाग्राम पर देख सकते हो कि लोग किसे फॉलो कर रहे है। आप उनके कमेंट्स और लाइक की हुई पोस्ट भी देख सकते हो। इसको करने के लिए आपको दिल की शेप में बने ऑप्शन को टेप करना होगा ये आपको उनकी पोस्ट के कमेंट और लाइक दिखायेगा। दाएं तरफ स्वैप करके आप फ्रेंड्स की एक्टिविटी देख सकते हो।

2.इनवाइट फ्रेंड्स

2.इनवाइट फ्रेंड्स

आप इंस्टाग्राम पर अपने फेसबुक फ़्रेंड्स और फ़ोन कांटेक्ट वाले फ्रेंड्स को भी इनवाइट कर सकते हो। इनवाइट करने के लिए अपने प्रोफाइल पर जाएं, टॉप में दाएं ओर तीन डॉट बने होंगे उन पर क्लिक करे,ऑप्शन खुलेगा उसमें इनवाइट फ्रेंड्स को चुने।

3.अपने एकाउंट को बनाएं प्राइवेट
 

3.अपने एकाउंट को बनाएं प्राइवेट

अगर आप चाहते है कि आपके एकाउंट के अपडेट और पोस्ट केवल वो लोग देखे जो आपको फॉलो करते है तो ऐसा आप कर सकते है। अपने प्रोफाइल में टॉप दाएं में 3 डॉट पर क्लिक करे जो ऑप्शन खुलेंगे उसमें प्राइवेसी ऑप्शन को ऑन करें।

4. सिर्फ दाएं स्वाइप करके स्टोरी बनाएं

4. सिर्फ दाएं स्वाइप करके स्टोरी बनाएं

अगर आपको फ़ोटो क्लिक करना है तो कैमरा खोलने के लिए बस अपने प्रोफाइल में जाएं,दाएं ओर स्वाइप करे कैमरा खुल जायेगा। अब आप वीडियो और फ़ोटो क्लिक कर सकते है और उसकी स्टोरी बना सकते है।

Instagram tricks : इंस्टाग्राम अकाउंट से कैसे हाईड करें टैग की हुई फोटोज?
5.फिल्टर्स एंड मोड्स

5.फिल्टर्स एंड मोड्स

नार्मल,सुपरज़ूम,रिवाइंड और हैंड फ्री जैसे कई अलग मोड्स आप केवल शटर बटन के नीचे के भाग को दाएं ओर बाएं स्क्रॉल करके बदल सकते है।

6. स्टोरी प्राइवेसी

6. स्टोरी प्राइवेसी

आप चाहो तो अपनी स्टोरी कंट्रोल कर सकते हो कि कौन आपको मेसेज करे कौन नही। आप चाहो तो अपनी स्टोरी दूसरों से छिपा भी सकते है। ऐसे करने के लिए आपको सिर्फ सेटिंग को टेप करना है जो कि टॉप में बाएं ओर होगा आपकी कैमरा स्क्रीन के, उसे टेप करने पर जो ऑप्शन खुलेंगे उसमें हाईड स्टोरी सेलेक्ट करके आप अपनी स्टोरी हाईड कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
6 usefull instagram tips and shortcuts for users.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X