जानिए सिर्फ 7 साल के बच्चे ने कैसे कमाए 155 करोड़ रुपए

|

आजकल यू-ट्यूब वीडियो का सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। आपको किसी भी चीज की वीडियो देखनी हो तो आप यू-ट्यूब पर जाकर देख सकते हैं। अगर आपके पास कोई कला है जिसे आप दुनिया के सामने दिखाना चाहते हैं, तो उसके लिए भी यू-ट्यूब एक बढ़िया माध्यम है। आप अपने किसी भी टैंलेट का किसी अन्य चीज की वीडियो बनाकर यू-ट्यूब के जरिए देश-दुनिया के लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुंचा सकते हैं। इतना ही नहीं आप यू-ट्यूब के जरिए पैसे भी कमा सकते हैं।

जानिए सिर्फ 7 साल के बच्चे ने कैसे कमाए 155 करोड़ रुपए

आजकल कई लोगों ने यू-ट्यूब के जरिए पैसे कमाना शुरू कर दिया है। यहां तक कि बहुत सारे लोगों ने यू-ट्यूब को ही अपना करियर भी चुन लिया है। काफी लोग यू-ट्यूब के जरिए बड़ा बिजनेश चलाने लगे हैं। लोग अपने पसंद का टॉपिक चुनते हैं और उससे संबंधित वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर अपलोड करते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग पैसे कमाते हैं। इसकी अच्छी बात यह है कि ये काम बहुत सारे लोगों मिलकर भी कर सकते हैं और कोई अकेला व्यक्ति भी कर सकता है।

यू-ट्यूब यूजर्स के लिए लाया हैशटैग फीचरयू-ट्यूब यूजर्स के लिए लाया हैशटैग फीचर

आज हम आपको ऐसे ही एक अकेले बच्चे की कहानी बताने जा रहे हैं। इस बच्चे की उम्र को महज 7 साल है लेकिन इसकी कमाई 155 करोड़ रुपए है। जी हां, आप यह पढ़कर चौंक तो जरूर गए होंगे लेकिन यह सच है। रयान नाम के एक 7 साल के बच्चे ने यू-ट्यूब के जरिए 22 मिलियन डॉलर यानि करीब 155 करोड़ रुपए की कमाई की है। अब आप इस बच्चे के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो रहे होंगे। आइए हम आपको इस बच्चे और इसके यू-ट्यूब चैलन के बारे में भी बताते हैं।

रयान कौन है...?

रयान कौन है...?

रयान अमेरिका में रहता है। रयान के माता-पिता भी अमेरिका के रहने वाले हैं। रयान की उम्र 7 साल है। रयान के यू-ट्यूब चैनल का नाम Ryan ToysReview है। इस चैनल के नाम से ही आपको पता चल गया होगा कि नन्हा बच्चा रयान अपने चैनल पर खिलौने के रिव्यू बताता है। रयान अपनी प्यारी वीडियो के जरिए देश-दुनिया के बाकी बच्चों को खिलाना खासियत और खामियां बताता है।

Ryan ToysReview की शुरुआत...?

Ryan ToysReview की शुरुआत...?

रयान के इस यू-ट्यूब चैनल की शुरुआत 16 मार्च 2015 को हुई थी। इस वक्त इस चैनल पर 17 मिलियन से ज्यादा (1.73 करोड़) सस्क्राइबर्स हैं। वहीं रयान के इस चैनल में अपलोड हुई वीडियोज़ को अब तक 26 अरब से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। रयान अपने घर में खिलौनों का रिव्यू वीडियो बनाता है और उसके पेरेंट्स वीडियो को यू-ट्यूब पर अपलोड करते हैं।

कितनी हुई कमाई...?

कितनी हुई कमाई...?

रयान के यू-ट्यूब चैनल Ryan ToysReview ने इस साल कुल 155 करोड़ रुपए की कमाई की है। Ryan ToysReview की वीडियो पर चलने वाले विज्ञापनों से इस चैनल ने 147 करोड़ रुपए कमाए हैं, जबकि बाकी की कमाई स्पॉन्सर्ड पोस्ट से हुई है। आपको बता दें कि रयान इस साल यू-ट्यूब से सबसे ज्यादा पैसे कमाना वाला स्टार है। इस बात का खुलासा फोर्ब्स की रिपोर्ट में किया गया है।

फोर्ब्स की रिपोर्ट

फोर्ब्स की रिपोर्ट

फोर्ब्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि, रयान इस साल यू-ट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्टार है। जून 2018 तक कुल पिछले 12 महीनों में रयान ने अपने यू-ट्यूब चैनल से 155 करोड़ रुपए की कमाई की है। फोर्ब्स ने आगे कहा कि, इस माध्यम से रयान इस तरीके से खुद भी खिलौनों के साथ खेलने का बेहतरीन आनंद लेता है और कमाई की भी काफी होती है। फोर्ब्स की लिस्ट में इस साल रयान के चैनल Ryan ToysReview नंबर वन पोशिजन मिली है। वहीं पिछले साल उसके चैनल की पोजिशन सातवीं थी।

आपको बता दें कि अमेरिका में वॉलमार्ट एक प्रसिद्ध शॉपिंग प्लेटफॉर्म है और इस साल वॉलमार्ट ने भी रयान की कमाई करवाई है। इस साल अगस्त में वॉलमार्ट ने रयान वर्ल्ड नाम से खिलौनों और कपड़ों का एक ब्रांड भी लॉन्च किया है। वॉलमार्ट से रयान की एक डील हुई है, जिसके मुताबिक रयान वर्ल्ड के खिलौने अमेरिका में स्थित वॉलमार्ट के 2500 स्टोर्स पर बेचे जाएंगे। हम यहां रयान के चैनल Ryan ToysReview की लिंक भी अटैच कर रहे हैं जिसे आप क्लिक करके देख सकते हैं। इसके साथ-साथ हम नीचे रयान के चैनल का एक लेटेस्ट वीडियो भी अटैच कर रहे हैं। देश-दुनिया की सभी तकनीकी ख़बरों को जानने के लिए हिंदी गिज़बोट से जुड़े रहिए।

Best Mobiles in India

English summary
Today we are going to tell you the story of a single child like this. This child is only 7 years old but its earnings is 155 crores. Yes, you must have been surprised to read this, but this is true. Now you will be eager to know about this child. Let us also tell you about this baby and its YouTube channel.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X