आतंकवाद से कैसे निबटेगा फेसबुक, बताई अपनी पॉलिसी

फेसबुक को काफी समय से आतंकी गतिविधियों के लिए यूज किए जाने को लेकर आलोचना का शिकार होना पड़ा है। अब फेसबुक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की मदद से आतंक से निबटेगा।

By Neha
|

आतंकियों द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के यूज किए जाने पर इसकी काफी आलोचना की जा रही थी। फेसबुक को लगातार इसे अमेरिकी सरकार द्वारा रोकने के लिए कहा जा रहा था। अब आतंकी फेसबुक के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर सके, इसके लिए फेसबुक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है। यह खुलासा खुद फेसबुक की ओर से किया गया है।

 
आतंकवाद से कैसे निबटेगा फेसबुक, बताई अपनी पॉलिसी

फेसबुक पर अपने नेटवर्क से आतंकी गुटों द्वारा डाली गई सामग्री की पहचान करने और उनको हटाने के लिए सरकार ने दबाव डाला है। इसके बाद फेसबुक की ओर से यह जानकारी दी गई है।

 

फेसबुक के अधिकारियों ने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बताया कि कंपनी आतंकी सामग्री का पता लगाने और उसे तुरंत हटाने के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करती है ताकि यूजर्स के देखने से पहले इसे हटा दिया जाए।

फेसबुक ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है। इसकी पहले की पॉलिसी यह थी कि अगर यूजर्स किसी कॉन्टेंट को संदिग्ध बताते थे तब फेसबुक उसकी समीक्षा करता था। कंपनी की ओर से यह भी कहा गया है कि जब संभावित 'आतंकी पोस्ट' की रिपोर्ट्स प्राप्त होती है तो उसकी तुरंत समीक्षा की जाती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
facebook would begin using artificial intelligence to help remove inappropriate content.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X