फेसबुक मना रहा है अपना 12वां जन्मदिन, आपको मिला फेसबुक का गिफ्ट?

By Agrahi
|

12 साल पहले मार्क जुकरबर्ग ने एक सोशल साईट बनाई जिसके जरिए वह अपने कॉलेज के छात्रों को एक प्लेटफार्म देना चाहते थे जहां वे आपस में कनेक्ट कर सकें। वही आज फेसबुक के रूप में अपने 1.5 बिलियन एक्टिव यूजर्स के साथ अपना 12वां जन्मदिन माना रहा है। इस खास मौके को फेसबुक फ्रेंड्स डे के रूप में सेलिब्रेट कर रहा है, और अपने सभी यूजर्स को एक खास विडियो फ्रेंड्स डे के विडियो का तोहफा भी दे रहा है। यह विडियो सभी यूजर्स अपने न्यूज़ फीड के ऊपर देख सकते हैं।

 
फेसबुक मना रहा है अपना 12वां जन्मदिन, आपको मिला फेसबुक का गिफ्ट?

फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कुछ समय पहले अपने एक पोस्ट में सभी यूजर्स से गुजारिश करते हुए कहा था कि वह फेसबुक की 12वीं सालगिरह को फ्रेंड्सडे के रूप में मनाएं। फेसबुक ने इस मौके को और खास बनाते हुए एक नया फीचर भी पेश किया जिसमें आप यूजर अपने फ्रेंड्स की तस्वीरों के साथ एक विडियो भी शेयर कर सकते हैं।

 

जुकरबर्ग ने 4 फरवरी 20004 को अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर यह सोशल वेबसाइट फेसबुक को बनाया अपने कॉलेज के छात्रों के लिए बनाया था, जो आ हर वर्ग के लोगों में बेहद प्रचलित है। इस साईट पर लोग अपने दोस्तों, परिवार व अन्य प्रिय जनों के साथ जुड़े रह सकते हैं। साथ ही अपने खास पलों को तसवीरों के माध्यम से साझा कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
facebook is celebrating its 12th birthday. On this special occasion facebook has made a video for you with the pictures of your friends.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X