भारत का गलत नक्शा दिखाने पर फिर फंसा Twitter! मनीष माहेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज

|

Twitter की वेबसाइट पर भारत के गलत नक्शे को दिखाये जाने के बाद ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (2) और आईटी (संशोधन) अधिनियम, 2008 की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 
भारत का गलत नक्शा दिखाने पर फिर फंसा Twitter! मनीष माहेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज

मनीष माहेश्वरी के खिलाफ इस महीने यह दूसरी FIR है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बजरंग दल के एक नेता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले पुलिस ने गाजियाबाद मारपीट मामले में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था।

 

इस बीच, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग देशों के रूप में दिखाने वाले भारत के विकृत नक्शे (distorted map of India) को प्रदर्शित करने पर आलोचना के बाद, Twitter ने अब गलत नक्शे को हटा दिया है। ट्विटर वेबसाइट के करियर सेक्शन में 'Tweep Life' हेडर में नक्शा दिखाया गया था।

यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर ने भारत के नक्शे को गलत तरीके से पेश किया है। इससे पहले Twitter लेह को चीन का हिस्सा दिखाया था। पीटीआई के मुताबिक सरकार मामले को गंभीरता से ले रही है।

गौरतलब हो कि भारत में ट्विटर के लगभग अनुमानित 1.75 करोड़ यूजर्स हैं।

नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर ट्विटर लगातार सुर्खियों में आ रहा में रहा है। बार-बार याद दिलाने के बावजूद, ट्विटर नए आईटी नियमों का पालन करने में विफल रहा है।

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में, लेह के हॉल ऑफ फेम से लाइव प्रसारण में "जम्मू - कश्मीर, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना" दिखाये जाने के बाद ट्विटर को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था। भारत ने उस समय ट्विटर को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए स्पष्ट किया था कि देश की संप्रभुता और अखंडता का कोई भी अनादर पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

इस प्रकार भारत में ट्विटर लगातार चर्चा में आ रहा है बाद में उसी प्लेटफॉर्म पर इसके बैन करने को लेकर टैग ट्रेंड होते है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The police have registered a case against Twitter India Managing Director Manish Maheshwari after the wrong map of India was shown on Twitter's website.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X