5G के बारे में जानिए जनता की बात, गिज़बोट के साथ

|

इंटरनेट हमारी हाईटेक और रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। हमें काफी सारे काम के लिए इंटरनेट कनेक्शन चाहिए होता है। ऑफिस के काम भी लगभग इंटरनेट की मदद से ही किए जाते हैं। पहले हम 2G इंटरनेट स्पीड का इस्तेमाल किया करते थे, जो थोड़ा स्लो थी। हालांकि टेक्नोलॉजी डेवलप हुई, जिसके बाद 3G स्पीड को पेश किया गया।

5G के बारे में जानिए जनता की बात, गिज़बोट के साथ

लोगों की सहुलियत को देखते हुए 4G स्पीड को भी बाजार में उतारा गया जो काफी अच्छा इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है। हालांकि अब 5G स्पीड पर काम किया जा रहा है। बता दें, 5G अभी भारत में नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि 2021 तक यह भारत में आ जाएगा और 4G को पीछे छोड़ देगा। सभी को 5G का काफी इंतजार है, जिसके चलते इंटरनेट को चुटकियों में ब्राउज किया जा सकेगा।

कीमत में होगा इजाफा...?

5G स्पीड का जितनी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, ऐसे में जनता की राय की काफी मायने रखती है कि वह 5G स्पीड के बारें में क्या सोचती है। Gizbot द्वारा लिए गए एक छोटे से सर्वे में जानने की कोशिश की गई कि जनता 5G के बारें में कितना जानती है। लोगों से बात करने पर पता चलता है कि सभी लोग 5G का काफी इंतजार कर रहे हैं। कीमतों के लेकर कुछ लोगों का मानना है कि 5G के आने के बाद इंटरनेट की कीमतों में और कमी आनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:- 5G नेटवर्क की शुरुआत करने वाला दुनिया का पहला शहरयह भी पढ़ें:- 5G नेटवर्क की शुरुआत करने वाला दुनिया का पहला शहर

वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि इंटरनेट की स्पीड बढ़ने के बाद कीमतों में इजाफा किया जा सकता है, क्योंकि अगर कंपनी कुछ बेहतर पेश कर रही है तो वह अपनी सर्विस की कीमतों को बढ़ाएगी। बता दें, कुछ लोगों का कहना है कि 5G के क्षेत्र में रिलांयस जियो बाकी सभी कंपनियों को पीछे छोड़ देगी। वहीं, कई लोगों के अनुसार सबकुछ स्पीड पर डिपेंड करता है। बाजार में काफी सारी कंपनियां लीड कर रही हैं, जिसमें Ericsson कंपनी भी एक है।

4G नेटवर्क भी पीछे

इसी मामले पर बात करते हुए एक शक्स ने कहा कि 5G का कॉसेप्ट काफी अच्छा है लेकिन मौजूद 4G नेटवर्क भी ठीक से काम नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि पहले हमें 4G नेटवर्क ठीक से मिलना चाहिए, 5G अभी दूर की बात है। वहीं, अगर 5G कम कीमतों के साथ बेस्ट स्पीड देता है तो 4G हैंडसेट पूरी तरह से खत्म होने की कगार पर आ जाएंगे, जैसा 3G के साथ हुआ था। एक शक्स का कहना है कि 4G कुछ जगहों से काफी अच्छे तरीके से काम कर रहा है, हालांकि कुछ जगहों पर इसके हाल भी बुरे हैं, देखना है कि 5G देश में किन किन जगहों तक पहुंच पाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
As much as 5G speed is being eagerly waiting, the opinion of the public has a great deal of importance in what it thinks about 5G Speed. A small survey taken by Gizbot was tried to know how much people know about 5G. Talking to people shows that everyone is waiting for 5G a lot.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X