गब्बर ने पूछा "कितने आदमी थे", गूगल ने कहा "2" सरदार

|

"कितने आदमी थे" .... क्या आपने यह डायलॉग याद है। अगर आप हिंदी सिनेमा के शौकिन हैं तो आपको यह डायलॉग जरूर याद होगा। बॉलीवुड के एक सुपर-डुपर हिट फिल्म का यह डायलॉग सन् 1975 में बनी फिल्म शोले में बोला गया था, लेकिन लोग अभी तक इसे भूल नहीं पाए हैं। इस डायलॉग को शोले फिल्म में विलन का बेहतरीन रोल करने वाले गब्बर ने बोला था।

 
गब्बर ने पूछा 'कितने आदमी थे', गूगल ने कहा '2' सरदार

अमज़द खान शोले फिल्म में गब्बर का किरदार निभा रहे थे। इस फिल्म में गब्बर सिंह के अलावा अमिताब बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया बच्चन भी मुख्य भूमिका में थे। हालांकि इस फिल्म के सभी किरदार काफी हिट हुए थे लेकिन बड़े-बड़े अभिनेताओं के पॉजिटिव रोल पर अमज़द खान यानि गब्बर का एक नेगिटिव किरदार काफी भारी पड़ा था।

 

जब गब्बर ने पूछा "कितने आदमी थे"

जनता ने गब्बर के रोल को काफी पसंद किया। बॉलीवुड के इतिहास में गब्बर का रोल एक ऐतिहासिक रोल बन गया। इस वजह से अभी तक लोग गब्बर को भूल नहीं पाएं हैं। शोले फिल्म में गब्बर रोल के साथ-साथ गब्बर के कुछ डायलॉग भी काफी लोकप्रिय हुए थे, जो आजतक लोकप्रिय हैं। उनमें से एक डायलॉग था, "कितने आदमी थे"। शोले फिल्म में गब्बर ने इस सवाल को पूछा था, जिसके जवाब में गब्बर के आदमियों ने कहा था ..."2"।

यह भी पढ़ें:- क्या आपने गूगल पर भिखारी सर्च किया है...?यह भी पढ़ें:- क्या आपने गूगल पर भिखारी सर्च किया है...?

अगर आपने फिल्म देखी है तो आपको यह सीन काफी अच्छे से याद होगा। इस डायलॉग के फेमस होने के बाद आजतक लोग इसे बोलते रहते हैं। आजकल इस डायलॉग का खुमार गुगल पर भी शुमार हो गया है। अगर आप गूगल में इसी डायलॉग को हिंदी में लिखकर सर्च करेंगे तो आपको एक कैलकूलेटर में दो यानि 2 लिखा हुआ दिखाई देगा। अगर आप अभी भी गूगल में लिखेंगे कि "कितने आदमी थे" तो आपको जवाब मिलेगा "2"। यह वाकई में दिलचस्प है।

गब्बर ने पूछा 'कितने आदमी थे', गूगल ने कहा '2' सरदार

गूगल ने कहा "2"

इससे पता चलता है कि करीब 4 दशक पुरानी फिल्म का यह डायलॉग आज भी जिंदा और लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। हालांकि अगर आप अंग्रेजी शब्दों में इस डायलॉग को सर्च करेंगे तो यह जवाब नहीं मिलेगा। आपको बता दें कि गूगल ऐसे प्रयोग बराबर करते रहता है। इसकी वजह से लोग गूगल की तरफ ज्यादा आकर्षित होते रहते हैं।

यह भी पढ़ें:- क्या आपने गूगल पर यह भी पढ़ें:- क्या आपने गूगल पर "Best Toilet Paper" सर्च किया है...?

गूगल दुनियाभर की लोकप्रिय फिल्मों के डायलॉग्स के साथ ऐसे प्रयोग करते रहता है। हाल ही में एवेंजर्स एंडगेम' ( Avengers Endgame) को कई देशों में लॉन्च किया गया था। एवेंजर्स एंडगेम' के प्रति लोगों में काफी दिवानगी भी थी। इस फिल्म से संबंधित भी गूगल ने कुछ ऐसा ही प्रयोग किया था।

अगर आप अभी गूगल में Thanos लिखकर कुछ सर्च करेंगे तो आपको राइट साइड में थानोस का गॉन्टलेट दिखाई देगा। उस पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही स्लाइड अपने-आप नीचे जाने लगेगी और सर्च रिजल्ट गायब होने लगेंगे। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि Avengers Endgame में भी थोनस चुटकी बजाते ही सबकुछ खत्म कर देता था।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you search through Google's Sholay dialogue dialog (how many men) you have written in Hindi then you will see two words that are written in a calculator. If you still write in Google "how many men were" then you will get the answer "2". It's really interesting in

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X