भारतीय सेना ने ट्विटर पर शेयर की हिममानव के निशान, यूजर्स ने कहा वोट देने आया होगा

|

हमें अक्सर हैरान कर देने वाली खबर मिलती रहती हैं, जो हमें काफी गहरी सोच में डाल देती है। बता दें, भारतीय सेना के पर्वतारोहियों ने दावा किया है कि उन्हें पहली बार रहस्यमयी हिम मानव यानी येती के पैरों के निशान मिले हैं। इस बात की जानकारी भारतीय सेना ने ट्वीट करके दी है।

 
भारतीय सेना को हिमालय में दिखे 'हिममानव येती' के निशान

भारतीय सेना ने अपने ट्वीट के साथ तस्वीरों को भी शेयर किया है। शेयर की गई तस्वीर में काफी बड़े पांव के निशान दिख रहे हैं। अपने ट्वीट के जरिए सेना नेे बताया है कि शेयर की गई तस्वीरें 9 अप्रैल की है, जिसे मकालू बेस कैंप, नेपास के पास खींचा गया हैं।

 

चुनाव से जुड़ा हिममानव

भारतीय सेना का मानना है कि ये हिम मानव मकालू बारुण स्थित नेशनल पार्क में भी देखा गया गया है। अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि येती दुनिया के सबसे रहस्यमयी जीवों में से एक हैं। आपने अक्सर येती से जुड़ी कहानियों के बारें में पढ़ा या सुना होगा। वैज्ञानिक मानते हैं कि येती एक विशाल काय जीव है जो काफी हद चिंपैंजी की तरह दिखाई देता है लेकिन वह इंसानों की तरह दो पैरों से चलता है। इसी तरह लद्दाख स्थित बौद्ध मठों का दावा है कि उन्होंने कई बार येती को देखा है। हालांकि कुछ लोगों ने इस मुद्दे को लोकसभा चुनाव के साथ जोड़कर चुटकी ली है।

बता दें, जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्य मंत्री अमर अब्दुल्ला ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि, भाजपा जरूर इस पर काम कर रही होगी कि कैसे इन हिम मानवों के मुद्दे को अपने चुनावी प्रचार में इस्तेमाल करे। इसी के साथ चाचा चौधरी नाम के ट्विटर हैंडल द्वारा लिखा गया कि लोक सभा चुनाव में येती मोदी की पार्टी को वोट करने बाहर निकल कर आए थे लेकिन वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से वे गुस्सा हो गए हैं और अब कनाडा की नागरिकता लेना चाहते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
We often find surprising news, which puts us in a very deep thought. Let the Indian Army mountaineers claim that they have found the footprints of mysterious snowman Mani Yaty for the first time. This information has been tweeted by Indian Army.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X