इन इंटरेस्टिंग फेसबुक ट्रिक्स के बारे में क्या जानते हैं आप ?

फेसबुक पॉपुलरिटी और क्रेज के चलते आपको आपके ग्रैंडफादर से छोटे भाई तक सभी एज ग्रुप के यूजर्स मिल जाएंगें। हालांकि हम में से कई लोग फेसबुक के वो फीचर्स और ट्रिक्स जानते ही नही हैं, जो हमारे लिए काफी हे

By Neha
|

करीब 18 प्रतिशत फेसबुक यूजर हर साल दुनिया भर में एक्टिव हो रहे हैं। इंटरनेट वर्ल्ड स्टेट्स के नतीजों के मुताबिक, चाइना के बाद भारत में सबसे तेजी से फेसबुक यूजर्स बढ़ रहे हैं। ढ़ेर सारी सोशल नेटवर्किंग के बीच फेसबुक की पॉपुलरिटी उसे वाकई खास बनाती है।

 

हालांकि ज्यादातर लोग फेसबुक पर रेग्यूलर एक्टिव होने के बाद भी कई फीचर्स के बारे में नहीं जानते और कंफ्यूज जाते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसी फेसबुक ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जो काफी इंट्रेस्टिंग भी हैं साथ ही हेल्पफुल भी।

लेगेसी कॉन्टेक्ट-

लेगेसी कॉन्टेक्ट-

हमारे कोई दोस्त और या परिचित जो अब इस दुनिया में नहीं है, उसकी याद में आप अक्सर उसकी प्रोफाइल पर जाकर कुछ पुरानी पिक्चर्स या एक्टिविटी देखते हैं। फेसबुक ने इसे ही ध्यान रखते हुए लेगेसी कॉन्टेक्ट फीचर बनाया है। इस फीचर में आपका कोई खास आपकी यादों को शेयर कर सकता है। इसके लिए आप Settings > Security > Legacy Contact में उस फेसबुक यूजर को एड कर सकते हैं।

एचडी अपलोड

एचडी अपलोड

जब भी हम फेसबुक पर कोई हाई डेफिनेशन पिक्चर या वीडियो अपलोड करते हैं, तो ये आपके ऐप को रिसाइज कर स्पेस घेरने लगता है, जिस वजह से इसकी अपलोड स्पीड भी स्लो हो जाती है। इससे बचने के लिए आप फेसबुक का एचडी फीचर यूज कर सकते हैं। इसके लिए पहले Settings > Videos and Photos में जाकर एचडी ऑप्शन चूज करें।

Where You're Logged In
 

Where You're Logged In

कई यूजर्स की तरह आप भी फेसबुक पर दूसरे डिवाइस या ब्राउजर से लॉगिन हो सकते हैं और शायद आपको पता भी न हो। ये जानने के लिए Settings> Security > Where You're Logged In पर देख सकते हैं। यहां आप डिवाइस नेम और लोकेशन देख सकते हैं और उसे रिमूव भी कर सकते हैं।

onthisday

onthisday

फेसबुक नोटिफिकेशन आपको 'On This Day' शो करता है, जिसमें आप देख पाते हैं कि उस दिन आप किस पिक्चर में टैग थे, या आपने क्या टैग किया था। अगर आप रोज 'On This Day' नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं, तो आप फेसबुक लॉगिन के बाद www.facebook.com/onthisday पर जाकर ये फीचर सेट कर सकते हैं।

Feed Preferences

Feed Preferences

अगर आप रेग्यूलर फेसबुक यूजर हैं, तो कई सारे पेज और अकाउंट को फॉलो करते होंगे। ऐसे में ढ़ेर सारे गैरजरूरी नोटिफिकेशन से बचने के लिए आप अपनी प्राथमिकता निर्धारित कर सकते हैं। Settings > News Feed Preferences यहां आप प्राथमिकता के आधार पर लिस्ट कर सकते हैं।

6. एक्टिविटी लॉग

6. एक्टिविटी लॉग

एक्टिविटी लॉग में जाकर आप रोज की अपनी एक्टिविटी देख सकते हैं। इसके अलावा कुछ समय तक आप किसी खास एक्टिविटी को देखने के लिए लॉग को फ़िल्टर भी कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
nowadays everyone knows about facebook but many of us dont know about all features and tricks of facebook. after using these features facebook can be more useful and interesting for you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X