फेसबुक पर पोस्ट लाइक करने पर इस शख्स को हो सकती है 32 साल की जेल..!

By Agrahi
|

फेसबुक पर एक तस्वीर लाइक करने के लिए थाईलैंड के एक शख्स को 32 साल के लिए जेल भेजा जा सकता है। चौंक गए न..! यदि आपको लग रहा है कि यह कोई मजाक है तो हम आपको बता दें कि यह किसी तरह का मजाक नहीं बल्कि सच है।

एप्‍स जो आपके स्‍मार्टफोन की बैटरी को देंगी लाइफ..!एप्‍स जो आपके स्‍मार्टफोन की बैटरी को देंगी लाइफ..!

फेसबुक पर पोस्ट लाइक करने पर इस शख्स को हो सकती है 32 साल की जेल..!
दरअसल थाईलैंड के इस शख्स को जिस तस्वीर को लाइक व शेयर करने के लिए उसे 32 साल तक की जेल हो सकती है वह देश के राजा की एक विकृत तस्वीर है। इस तस्वीर से छेड़-छाड़ की गयी है।

सामने आ ही गया फेसबुक के यूजर्स का ये राज..!सामने आ ही गया फेसबुक के यूजर्स का ये राज..!

'न्यूज डॉट स्काय डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 साल के थनकॉर्न सिरिपाईबून को राजा भूमिबोल अदुल्यादेज की विकृत की हुई तस्वीर और थाई भ्रष्टाचार कांड के इंफोग्राफिक को फेसबुक पर लाइक करने और शेयर करने के लिए गुरुवार को थाईलैंड के समुत प्राकन प्रांत स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

फेसबुक पर पोस्ट लाइक करने पर इस शख्स को हो सकती है 32 साल की जेल..!

बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने अपने फेसबुक दोस्तों के साथ तस्वीर साझा की। इस व्यक्ति पर एक भ्रष्टाचार कांड की आलोचना के बाद राजा का अपमान और राजद्रोह करने का आरोप लगाया गया है। थाई कानून के तहत 88 वर्षीय श्रद्धेय राजा, जो कि इस वक़्त बीमार चल रहे हैं, का अपमान करने का दोषी पाए जाने पर किसी भी व्यक्ति को प्रत्येक अपराध के लिए 15 वर्ष तक की कैद हो सकती है।

पब्लिक वाई-फाई यूज करते हुए कहीं आप भी तो नहीं करते ये 5 बढ़ी गलतियां..!!पब्लिक वाई-फाई यूज करते हुए कहीं आप भी तो नहीं करते ये 5 बढ़ी गलतियां..!!

फेसबुक पर पोस्ट लाइक करने पर इस शख्स को हो सकती है 32 साल की जेल..!

वहीं एक सैन्य अधिकारी के मुताबिक, 'दो दिसंबर को उसने राजा की विकृत तस्वीर को लाइक किया और उसे अपने 608 दोस्तों के साथ साझा किया। वह सैन्य हिरासत में है।' सैन्य अधिकारी के मुताबिक, सोमवार को व्यक्ति को सैन्य अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Man can be poisoned for 32 years for liking a photo on FB. actually the picture he liked is of Thailand king Bhumibol Adulyadej. He is not keeping well these.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X