ऑरकुट फाउंडर ने बनाई हैलो

|

ऑरकुट के बारे में आपको याद ही होगा। जी हां, हम सभी के लिए पहली सोशल साइट्स, जिसके माध्‍यम से हम कॉलेज में दोस्‍तों से जुड़ा करते थे। ऑरकुट को 2014 में बंद कर दिया गया था। जब इसे बंद किया गया, तब ऑरकुट के फाउंडर ने किसी भी प्रकार की अगली योजना की जानकारी नहीं दी।

ऑरकुट फाउंडर ने बनाई हैलो

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑरकुट के फाउंडर का नाम बुयुक्‍कोकेट्न है। हाल ही में इन्‍होंने अपनी एक नई सोशल साइट को लांच किया है। इस साइट का मुख्‍य उद्देश्‍य, फेसबुक को टक्‍कर देना है। इस सोशल साइट में लोग कई कैटेगरी के हिसाब से अपनी तरीके के लोगों का चयन करके उन्‍हें अपना दोस्‍त बना सकते हैं।

इस बारे में बुयुक्‍कोकेट्न ने ब्‍लॉग पोस्‍ट किया है कि, सोशल नेट‍वर्किंग साइट में ऑरकुछ ने एक क्रांति ला दी थी, जिससे लोगों ने एक दूसरे के साथ जुड़ने के लिए सीख ली और प्रेरित हुए। उसी दिशा में आप सभी का आभार व्‍यक्‍त करते हुए अब मैं एक नई सोशल साइट को आप सभी के समक्ष ला रहा हूँ।

हैलो एप्लिकेशन क्या है?

हैलो के बारे में फाउंडर ने कहा कि मैं अलविदा कहने में कच्‍चा हूँ इसलिए हैलो बोल रहा हूँ। यह एक पहली ऐसी सोशल साइट है जिसे लाइक पर नहीं बल्कि प्‍यार पर बनाया गया है। यह अगली पीढ़ी के लिए ऑरकुट है। इससे लोग अपनी रूचियों के हिसाब से जुड़ पाएंगे। इस प्रकार, हम फिर से एक नए तरीके से जुडेंगे। हैलो, दुनिया का ऐसा शब्‍द है जिसे हर देश और जगह के लोग जानते हैं और यहीं आपको दोस्‍त बना देता है।

यात्रा के दौरान कैसे सहेजे अपनी तस्‍वीरों कोयात्रा के दौरान कैसे सहेजे अपनी तस्‍वीरों को

किस प्रकार साइन अप करें?

इस सोशल साइट का हिस्‍सा बनने के लिए आपको इसमें साइन अप करना होगा। इसके लिए, वेबसाइट पर जाएं और अपनी मेलआईडी डालकर स्‍वयं को रजिस्‍टर करें।

10,000 रु से भी कम में मिल रहे हैं ये टॉप 10 4जी स्मार्टफोन10,000 रु से भी कम में मिल रहे हैं ये टॉप 10 4जी स्मार्टफोन

ध्‍यान रहें कि यह साइट आपके पैशन के आधार पर बनाई गई है तो आपको लोगों का चयन भी उसी के अनुसार करना होगा। आपको एक सूची भी प्रदर्शित की जाएगी। आप चाहें तो बाद में इसमें बदलाव भी कर सकते हैं। आप अपनी रूचि के अन्‍य लोगों से भी मिल सकते हैं।

ऑरकुट फाउंडर ने बनाई हैलो

उपलब्‍धता:

हैलो, सोशल साइट तीन भाषाओं में है। इंग्लिश, फ्रैंच और पुर्तगाली में अभी इसे तैयार किया गया है। कम्‍पनी ने हैलो एप को भी आईओएस और एंड्रायड के लिए तैयार कर दिया है। यह, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, और ब्राजील में उपलब्ध है। जल्‍दी ही इसे भारत में भी लांच किए जाने का इरादा है। साथ ही उसी समय में, जर्मनी और मैक्सिकों में भी लांच कर दिया जाएगा।

ऑरकुट फाउंडर ने बनाई हैलो
 
Best Mobiles in India

English summary
Have you heard of Orkut? A little before Facebook gained popularity as a social networking site, there was another site called Orkut that had ruled the roost. Orkut was a social media platform that won many hearts for 5-6 years. During its peak days, it had over 300million subscribers, but it soon faded out with Facebook gaining limelight, resulting in

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X