दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने के बाद एलन मस्क ने क्या कहा...?

|

आप आजकल एलन मस्क (Elon Musk) के बारे में बहुत बार सुन रहे होंगे। दरअसल एलन मस्क SpaceX के फाउंडर हैं और Tesla के सीईओ है। उनकी उम्र 49 साल है और वो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं। हम आपको एलन मस्क के बारे में सबकुछ बताएंगे लेकिन उससे पहले उनकी प्रतिक्रिया के बारे में जानिए जो उन्होंने सबसे अमीर व्यक्ति बनने के बाद दी।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने के बाद एलन मस्क ने क्या कहा...?

आप थोड़ी कल्पना कीजिए कि अगर आपको पता चले कि आप दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं तो आपका रिएक्शन कैसा होगा। अब हम आपको एलन मस्क का ट्वीट दिखाते हैं, जो उन्होंने इस न्यूज़ को मिलने के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किया था।

एलन मस्क बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

ऊपर वाला ट्वीट देखकर आप समझ ही गए होंगे कि एलन मस्क किस तरह के इंसान है। अब हम आपको बताते हैं कि एलन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति कैसे बने। दरअसल, इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेयरों में गुरुवार को 4.8% की तेजी आई। इस तेजी के आने के बाद ब्लूमबर्ग की ओर से जारी की जाने वाली 500 अरबपतियों की लिस्ट में अमेज़न के मालिक जेफ बेजॉस को पीछे छोड़ते हुए एलन दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए। अब जेफ दूसरे नंबर पर है, यानि दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

अमेज़न के मालिक को किया पीछे

साउथ अफ्रीका में जन्म लेने वाले एक इंजीनियर एलन मस्क की संपत्ति में आई बढ़ोतरी की बात करें तो न्यूयॉर्क के समय के मुताबिक गुरूवार सुबह 10:15 मिनट पर एलन की संपत्ति 188.5 अरब डॉलर हो गई। एलन मस्क के पास अब जेफ से 1.5 अरब डॉलर अधिक की संपत्ति है। आपको बता दें कि साल 2017 में अमेज़न के मालिक जेफ बेजॉफ ने दुनिया का सबसे अमीर इंसान बनने का तमगा हासिल किया था और उस वक्त से 2021 जनवरी के शुरुआती कुछ दिनों तक वो इस पद पर काबिज थे लेकिन अब एलन ने उनकी जगह ले ली है। आइए आपको इस वक्त दुनिया के टॉप-10 अमीर लोगों के नाम बताते हैं।

रैंक टॉप-10 अमीर कुल संपत्ति बढ़ोतरी
(6 जनवरी, 2021) (एक साल में)

#1 Elon Musk $188 billion 548%
#2 Jeff Bezos $184 billion 57%
#3 Bill Gates $132 billion 45%
#4 Bernard Arnault $114 billion 8%
#5 Mark Zuckerberg $100 billion 23%
#6 Zhong Shanshan $93 billion n/a
#7 Warren Buffett $87 billion -2%
#8 Larry Page $82 billion 22%
#9 Sergey Brin $79 billion 22%
#10 Larry Ellison $79 billion 32%

 
Best Mobiles in India

English summary
You must be hearing a lot about Elon Musk nowadays. In fact, Elon Musk is the founder of SpaceX and the CEO of Tesla. He is 49 years old and has become the richest person in the world. We will tell you everything about Elon Musk but before that know about his reaction which he gave after becoming the richest person.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X