सुशांत सिंह राजपूत का टेक्निकल लव, चांद पर जाने की थी तैयारी

|

सुशांत सिंह राजपूत ने कल यानि 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में खुदखुशी कर ली। इस ख़बर के सामने आते ही पूरे देश में खलबली मच गई। देश में किसी भी व्यक्ति को इस बात का विश्वास नहीं हो रहा था और हो रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे। इससे भी बड़ी हैरानी की बात ये है कि उन्होंने खुद ही अपनी जान ले ली है यानि उन्होंने आत्महत्या कर ली है।

सुशांत सिंह राजपूत का टेक्निकल लव, चांद पर जाने की थी तैयारी

उनकी मौत के बाद पुलिस ने छानबिन शुरू कर दी है और मीडिया समेत उनके फैन्स सुशांत की सभी अच्छी आदतों की लिस्ट बनानी शुरू कर दी है। उनके पसंद की एक लिस्ट हमें भी सुशांत के सोशल मीडिया अकाउंट के एक प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से मिली है।

सुशांत का टेक्नोलॉजी वाला प्यार

27 अप्रैल 2020 को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया था। उस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि, (हिंदी अनुवाद) "मुझे कंप्यूटर गेमिंग से काफी प्यार है, मैं हमेशा इसके पीछे की लैंग्वेज को सीखना चाहता हूं। लिहाजा, मैं पिछले कुछ हफ्तों से इन कोडिंग को सीखने की कोशिश कर रहा हूं और कम से कम अभी तक इसकी सर्फेस को गंभीरता से स्क्रैच करने की प्रक्रिया काफी मज़ेदार रही है। मैं इसके लिए ख़ान एकेडमी को स्पेश्ली मेंशन करना चाहूंगा कि वो सभी को मुफ्त में वर्ल्ड क्लास एज़ूकेशन दे रहे है। जस्ट वॉउ!!

इस इंस्टाग्राम पोस्ट को पढ़कर साफ पता चलता है कि सुशांत को गेमिंग और उसको बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कोडिंग को सीखना काफी पसंद था। इस पोस्ट के साथ सुशांत ने कुछ हैशटैग्स को भी लिखा है, जिसमें कोडिंग, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, गेमिंग, एनिमेशन, लव....शामिल हैं। इसका मतलब है कि इन सभी और ऐसी सभी चीजों से सुशांत सिंह राजपूत को काफी लगाव था।

टेक्नोलॉजी की पढ़ाई में किया टॉप

इसके अलावा सुशांत ने करीब 6 हफ्ते पहले इंस्टाग्राम पर ही एक पोस्ट किया था, जिसमें वो एक टेक्निकल गैजेट को पहनकर सुबह सूर्य की पहली किरण के सामने ध्यान करते हुए दिख रहे थे। उस पिक्चर के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा, जिसे हम यहां अटैच कर रहे हैं।

सुशांत को टेक्नोलॉजी से कितना प्यार था, इसका जवाब उनकी डिग्री और उनकी स्टडी भी देती है। सुशांत पढ़ाई में काफी अच्छे थे। उन्होंने दसवीं के बाद साइंस और उसमें भी फिज़िक्स, कमेश्ट्री और मेथ्स से पढ़ाई की है। 12th की पढ़ाई के बाद भी सुशांत को टेक्नोलॉजी से इतना लगाव था कि उन्होंने इंजीनियरिंग की 11 प्रवेश परीक्षाएं पास की थी लेकिन उनको अपना करियर एक्टिंग में बनाना था।

इन सभी चीजों के अलावा एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत को साइंस एंड टेक्नोलॉजी से इतना प्यार था कि वो 2024 में NASA के एक स्पेशल प्रोग्राम के जरिए मून यानि चांद पर जाने की प्लानिंग भी कर रहे थे।

Best Mobiles in India

English summary
Sushant Singh Rajput committed suicide in his Mumbai home yesterday on 14 June. He loved technology. On 27 April 2020, he posted one from his Instagram account. In that post, he wrote, (Hindi translation) "I love computer gaming, I always want to learn the language behind it. Let us tell you about Sushant's technical love.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X