क्या आपने गूगल पर "Best Toilet Paper" सर्च किया है...?

|

आजकल गूगल पर कुछ भी सर्च करने पर हमें कई नाउम्मीद चीजों की तस्वीर सामने दिख जाती है। इसी मामले में कल से एक ख़बर खूब वायरल हो रही है। अगर आप गूगल पर "Best Toilet paper in the world" सर्च करेंगे तो आपको पाकिस्तान का झंडा दिखाई देगा। इस कीवर्ड "Best Toilet paper in the world" को गूगल में सर्च करने के बाद जब आप इमेज सेक्शन में जाएंगे तो वहां आपको सिर्फ पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज ही दिखाई देगा।

क्या आपने गूगल पर 'Best Toilet Paper' सर्च किया है...?

इस वजह से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की काफी किरकिरी उड़ रही है। भारतीय लोग पाकिस्तान का काफी मज़ाक बना रहे हैं। लोग फेसबुक और ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब गूगल पर ऐसा कुछ सर्च करने पर कोई नाउम्मीद इमेज दिखाई दे रही है।

क्या आपने गूगल पर क्या आपने गूगल पर "भिखारी" और "idiot" सर्च किया है...?

क्या आपने गूगल पर 'Best Toilet Paper' सर्च किया है...?

गूगल सीईओ ने बताया था कारण

इस मसले पर अमेरिकी संसद ने गूगल के सीईओ सुदंर पिचाई से पूछताछ भी की थी। सुंदर पिचाई से अमेरिकी संसद में पूछा गया था कि गूगल में idiot सर्च करने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर क्यों सामने आती है। इसके जवाब में गूगल के सीईओ ने सफाई देते हुए कहा कि, "गूगल का एल्गोरिद्म रिजल्ट्स देने के लिए कई फैक्टर्स पर काम करता है। इसके बाद गूगल मिलते-जुलते विषय, लोकप्रियता जैसी चीजों का विश्लेषण करने के बाद सबसे सटिक नतीजों को पेश करता है।

इसका मतलब भिखारी और Idiot शब्द क्रमश: इमरान खान और डोनाल्ड ट्रंप से गूगल के सर्च एल्गोरिद्म फैक्टर्स में मेल खा रहे हैं। इस वजह से ऐसा हो रहा है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप की बात करें तो पिछले कुछ समय में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लिए गए कुछ निर्णयों की वजह से वो सोशल मीडिया में काफी चर्चा में रहे हैं। काफी लोगों ने उनके निर्णयों पर चर्चा की है और कुछ ने इस क्रम में idiot शब्द का प्रयोग भी किया है। शायद इसी वजह से अब idiot लिखने पर उनकी तस्वीर सामने आ जाती है।

क्या आपने गूगल पर 'Best Toilet Paper' सर्च किया है...?

आर्थिक तंगी से परेशान पाकिस्तान

अब इसी तरह से पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक तंगी की मार झेल रहा है। पाकिस्तान सरकार को देश चलाने के लिए पैसों की जरूरत है। लिहाजा पाकिस्तान दूसरे देशों से कर्ज मांग रहा है। पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कर्ज लेने के लिए कई देशों का दौरा भी किया है। यहां तक की पाकिस्तान 13वीं बार आईएमएफ के बार भी पैसे मांगने जा चुका है। इसकी वजह से इमरान खान सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल और ट्रेंड हुए हैं। उनके नाम पर काफी सारे मेम्स भी बनाए गए हैं। इस वजह से गूगल पर भिखारी सर्च करने पर इमरान खान की तस्वीर आ रही है। इस बाबत पाकिस्तान ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को समन भी भेजा था।

पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद

अब इस बार गूगल में "Best Toilet paper in the world" सर्च करने पर पाकिस्तान का झंडा सामने आ रहा है। लिहाजा गूगल के सीईओ के मुताबिक यह एक तरह से ऑटोमेटिक सर्च एल्गोरिद्म के कॉमन मैच फैक्टर्स का असर ही है। इस वजह से भारत में पाकिस्तान का काफी मजाक बनाया जा रहा है। आपको बता दें कि 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के एक बड़े काफिले पर आतंकवादियों ने आत्मघाती हमला किया था, जिसमें हमारे 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए और कई जवान घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। जिसके बाद भारतीय प्रधानमंत्री ने आतंंकवादियों और पाकिस्तान को धमकी देते हुए कहा था कि अब आतंकवादियों और उनके सरपरस्तों को बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी।

क्या आपने गूगल पर 'Best Toilet Paper' सर्च किया है...?

इस घटना के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन काफी उग्र हो गया। जिसके बाद अब गूगल पर "Best Toilet paper in the world" सर्च करने पर पाकिस्तान का झंडा सामने आ रहा है। इस वजह से भारत के लोग पाकिस्तान का ज्यादा मजाक उड़ा रहे हैं, जोकि हमारे हिसाब से ठीक नहीं है। पाकिस्तानी सरकार और आर्मी आतंकवादियों को समर्थन करती है, जिसका फायदा उठाकर आतंकवादी भारत में हमले करते हैं। इस वजह से हमें पाकिस्तानी सरकार और आतंकवादियों का खुलकर विरोध और उनका सफाया करना चाहिए लेकिन उस वजह से हम पाकिस्तान में मौजूद मासूम लोगों को भी अपने बदले का शिकार नहीं बना सकते हैं। हमारी दुशमनी आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वाले लोगों से हैं। उन्हें सबक जरूर सिखाना चाहिए लेकिन उसकी वजह से बेकसूर लोगों को टारगेट करना बिल्कुल सहीं नहीं है।

हमारी नफ़रत आतंकवाद से, इंसानियत से नहीं

लिहाजा, गूगल पर टॉयलट पेपर सर्च करने पर पाकिस्तान का झंडा आना सिर्फ एक गूगल के एल्गोरिद्म फैक्टर्स का नतीजा है। इसका हमें मजाक कतई नहीं बनाना चाहिए। हमें हर देश और उसके ध्वज का सम्मान वैसा ही करना चाहिए जैसा कि हम अपने देश और ध्वज का करते हैं। अगर आप दूसरे देश का अपमान करेंगे तो दूसरा देश हमारे देश का भी अपमान करेगा। हमारी नफरत आतंकवादियों से है, इंसानियत से नहीं, इसलिए हमें अपना टारगेट आतंकवाद को और उसका समर्थन करने वाले लोगों को बनाना चाहिए। हमें इंसानियत बिल्कुल नहीं भूलनी चाहिए।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you search "Best Toilet paper in the world" in Google then you will see the flag of Pakistan. After searching Google in this keyword "Best Toilet Paper in the World", you will see only the national flag of Pakistan when you go into the image section. This is why the social media is being made fun of Pakistan.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X